Loading election data...

दाखिल खारिज करने के नाम पर अवैध राशि मांगने का आरोप, डीएम को दिया आवेदन

दाखिल खारिज करने के नाम पर अवैध राशि मांगने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 10:57 PM

नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 में एक व्यक्ति से कर्मचारी व बिचौलिया के द्वारा दाखिल खारिज के नाम पर 40 हजार रिश्वत मांगने व नहीं देने पर गलत तरीके से रिपोर्ट देने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने डीएम से मिलकर आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है. आवेदन में नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी दुखन साह, पिता बदामी साह ने बताया कि अपना जमीन का दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे. जिसका नामांतरण वाद संख्या 852/ 2024-25 है. मेरे उक्त केवाला की जमीन है. पंजी टू व खाता खेसरा ऑनलाइन दर्ज है. मेरे उक्त जमीन का जांच के लिए कर्मचारी राकेश कुमार व बिचौलिया धीरेंद्र कुमार मेरे घर पर आए. इसके बाद दाखिल खारिज करवाने के लिए 40 हजार रुपये का डिमांड किया गया. बताया गया कि अगर रुपये नहीं दीजिएगा तो दाखिल खारिज रिजेक्ट कर देंगे. जबकि हम अधिक रकम होने के कारण देने से इनकार कर दिए तो उसके बाद कर्मचारी के द्वारा गलत जांच रिपोर्ट दिया गया है. मामले को लेकर सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच किया जा रहा है. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

——————————————-

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ कांफ्रेंस 12 को, तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

फोटो:-9-बैठक में मौजूद मंच के अध्यक्ष व अन्य.

प्रतिनिधि,फारबिसगंज

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले आगामी 12 सितंबर को स्थानीय होटल ग्रीन लैंड के विवाह भवन में आयोजित होने वाले कांफ्रेंस की तैयारी की समीक्षा को लेकर मंच की बैठक मंगलवार को मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में मौजूद लोगों को जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष सह उक्त कार्यक्रम के संयोजक शाहजहां शाद ने बताया कि कांफ्रेंस की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि के तौर पर ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हजरत मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी, विशिष्ट अतिथि जामियातुल कासिम मधुबनी सुपौल के प्राचार्य मुफ्ती अंसार अहमद कासमी, जमीअतुल उलमा बिहार के उपाध्यक्ष मुफ्ती अतहर अल क़ासमी, अंजुमन इस्लामिया पूर्णिया के पूर्व प्राचार्य मौलाना अब्दुल कैय्यूम नदवी व अररिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब अब्दुल गनी साहब कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे. मंच के सचिव एकराम अंसारी ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ कांफ्रेंस में लोग शामिल होगे. मौके पर सचिव एकराम अंसारी, मौलाना अब्दुर्रहमान कासमी, राशिद जुनैद, मीर गुड्डू अली, अफजल अंसारी, नसीम अंसारी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version