ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन
जाम के कारण परेशान रहे लोग
सड़क जाम के कारण छह घंटे यातायात रहा बाधित फोटो-3-शव को रखकर प्रदर्शन करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, ताराबाड़ी घायल मिस्त्री कुलानंद शर्मा की मौत के बाद शनिवार को शनिवार सुबह परिजनों व ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर एबीएम सिकटी पथ पर मृतक के शव को सड़क पर रखकर बीड़ी चौक के समीप सड़क जामकर उग्र प्रदर्शन किया. टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे लोग हत्यारे की गिरफ्तारी व पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंची ताराबाड़ी थाना पुलिस लोगों को समझा बुझाकर कर जाम हटवाने का प्रयास किया गया. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने एक न सूनी. इस बीच बीड़ी पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. जाम के कारण यात्रियों को घंटों जूझना पड़ा. सड़क जाम के बीच करीब छह घंटे यातायात बाधित रहा. मृतक सदर प्रखंड के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के तरोना भोजपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात अंतर्गत पेरवाखोड़ी खोड़ी गांव निवासी स्व जगदीश शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र कुलानंद शर्मा बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंचे ताराबाडी थानाध्यक्ष प्रेमचंद कुमार, पूर्व जिला पार्षद शगुफ्ता अजीम, मुखिया हर्षवर्धन नारायण सिंह, सरपंच कुमुद रंजन सिंह, दिलीप कुमार पासवान के कड़ी मशक्कत व जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी व मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने के आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. सड़क से मृतक के शव को हटाकर यातायात व्यवस्था शरू करवाया. वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. जानकारी मुताबिक शुक्रवार की अहले सुबह को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मृतक कुलानंद को बाइक से काम दिखाने के नाम पर घर से ले गया. इस क्रम में अररिया पूर्णिया फोरलेन के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी के समीप सड़क किनारे से बेहोशी की हालत में जलालगढ़ थाना पुलिस ने उसे उठाकर सदर अस्पताल पूर्णिया में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर परिजनों ने सदर अस्पताल पूर्णिया से उसे बेहतर इलाज के लिए विराटनगर न्यूरो हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार रात उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष प्रेमचंद कुमार ने बताया कि मृतक के सिर में गहरी चोट का निशान है. हत्या है या सड़क दुर्घटना यह स्पष्ट नहीं है. छानबीन की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र का मामला है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है