27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जर्जर सड़क से परेशान हैं लोग

फोटो-15-सड़क जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, अररिया सिमराहा में निर्माणाधीन सड़क की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. समस्या से अजीज होकर लोगों के सब्र का बांध टूट गया. शनिवार को लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क निर्माण तेजी से पूर्ण करने की मांग की. दरअसल मिर्जापुर से सिमराहा रेलवे स्टेशन मार्ग से आवागमन करना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. क्योंकि सड़क बनाने के लिए रखी गिट्टी से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं सड़क पर उड़ रही धूल से जहां लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. संवेदकों द्वारा बरती जा रही उदासीनता लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है. जिससे आमजनों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि 11.6 किलोमीटर सड़क निर्माण में आठ माह बाद भी कार्य अधूरा है. संवेदक मनमर्जी की तरह कार्य कर रहा है जब मर्जी होती हैं कुछ दिन काम करता है. फिर छोड देता है जिससे आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है. वहीं कुशवाहा चौक वार्ड संख्या 5 के समीप लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने छठ पर्व से पूर्व सड़क निर्माण करने की मांग की है. घंटों आवागमन बाधित रहा, ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को बुलाने के मांग पर अड़े रहे. वहीं मामले को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के जेई राजीव सिंह ने बताया कि बारिश व मजदूर की कमी की वजह से काम रुका हुआ था. कल से ही काम की शुरुआत पुनः कर दी जायेगी. ———————————— धावा दल ने बाल श्रमिक को कराया मुक्त फोटो :-16-बाल श्रमिक को मुक्त कराते धावा दल. प्रतिनिधि, अररिया श्रम विभाग के धावा दल ने शनिवार को समय 2 बजे के करीब शहर के अलग-अलग दुकानों में बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाकर एक बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया. श्रम विभाग की धावा दल आरएस थाना के हरियाबारा वार्ड संख्या 10 स्थित आसियान बैकरी से एक बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया. टीम के द्वारा बाल मजदूरी के खिलाफ शहर के अलग-अलग प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया गया. इसी क्रम में उक्त दुकान पर टीम के सदस्य पहुंची. जहां नाबालिग को काम करते हुए देखा गया. पहले बच्चे का उम्र पूछा गया. इसके बाद टीम ने बच्चों को मुक्त करवाया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर कुमार ने बताया कि बाल मजदूरी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी. साथ ही संचालक पर पर 20 हजार जुर्माना लगाया जाएगा. …………. भूमि विवाद में मारपीट, दो घायल नरपतगंज. फुलकाहा थाना क्षेत्र के नवाबगंज पंचायत के भोड़हर वार्ड संख्या 14 में 42 डिसमिल भूमि को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट में एक पक्ष के अनिल साह व उनके पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जहां इलाज कराने के बाद घायल अनिल साह की पत्नी पूनम देवी ने फुलकाहा थाना में आठ लोगों के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया की पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें