20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 सूत्री मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन

बिजली मीटर की गड़बी की हो जांच

भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन अविलंब मुहैया कराए प्रशासन फोटो-2- जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन करते कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय में भाकपा मार्क्सवादी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. बीडीओ रणवीर कुमार व सीओ नजमुल हुसैन को 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला सचिव राम विनय राय की अगुवाई में दी गयी. मांगों में भूमिहीन परिवार को बसोबास के लिये पांच डिसमिल जमीन का पर्चा व आवास की मांग की गयी. इसके अलावा परचाधारियों को पर्चा की जमीन का जमाबंदी दर्ज कर रसीद, जमीन से बेदखल परचाधारियों को उक्त जमीन पर दखल दिलाया जाय. दाखिल खारिज, जमाबंदी सुधार व परिमार्जन के नाम पर राजस्व कर्मचारी व उनके मुंशी व अंचल कर्मी द्वारा लूट बंद हो. बाढ़ पीड़ितों से भी विभागीय पदाधिकारियों की मिलीभगत से जन वितरण दुकानदारों द्वारा प्रति व्यक्ति एक किलो अनाज काटा जाना अन्याय है. इसकी जिला पदाधिकारी से जांच की मांग की गयी. किसानों के लिए मुफ्त बिजली की व्यवस्था की जाय. स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर में हो रही गड़बड़ी की जांच व बिजली व्यवस्था ठीक सुचारू हो.सभी पात्र राशन कार्डधारी व सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के कटे नाम फिर से जोड़ा जाये. मनरेगा योजना अंतर्गत जिला के सभी ग्राम पंचायत में हुए पशु शेड निर्माण का उच्च स्तरीय जांच कराई जाये. किसान व मजदूरों का सभी तरह का कर्ज माफ किया जाय. मीड डे मील वर्कर, रसोईया, आंगनबाड़ी, आशा, ममता कोरियर व सभी संविदा कर्मी का स्थायीकरण किया जाय. सभी बाढ़ पीड़ितों व किसानों का कृषि क्षति का मुआवजा राशि वितरण हो. भूमिहीन, मजदूर, किसान विरोधी भूमि सर्वे पर रोक लगे. मनरेगा योजना में हो रही धांधली पर रोक लगे साथ ही मजदूरों को नियमित मजदूरी भुगतान किया जाय. वृद्धावस्था में पेंशन व विधवा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी कर 5000 भुगतान किया जाय. वंचित बाढ़ पीड़ितों को जीआर राशि दिलायी जाय. मौके पर कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला सचिव राम विनय राय, अंचल सचिव मो जमाल, विकास यादव, उद्रनंद यादव, मजहबी खातून ,अंजरी खातून, लीलादेवी, रिंकी आरती देवी आदि मौजूद थे. —————– शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण, आरोपित गिरफ्तार जोकीहाट.जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत महलगांव थाना क्षेत्र की एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में पीड़िता ने महलगांव थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक अरबाज गाजी, थाना महलगांव को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने पीड़िता को बयान के लिए न्यायालय में उपस्थित कराया साथ ही मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सोमवार को आरोपित अरबाज ने युवती के घर में जबरन घूस कर कपड़ा मुंह में डालकर दुष्कर्म किया. बात लीक नहीं करने को लेकर युवती को शादी का झांसा भी दिया. जब युवती ने शादी का प्रस्ताव आरोपित के पास रखा तो आरोपित ने जान से मारने की परिवार सहित धमकी दी. युवती के अनुसार कई बार उसने यौन शोषण किया. अरबाज गाजी धनी व्यक्ति है. इसलिए उसे कानून व पुलिस का खौफ नहीं है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आरोपित अरबाज़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें