पुल बनाने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन

पुल नहीं बनने से होती है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 8:19 PM
an image

13- प्रतिनिधि, सिमराहा सिमराहा थाना क्षेत्र के हलहलिया पंचायत वार्ड संख्या 11 स्थित बारा मानिकपुर नहर में पुल नहीं बनने से हजारों किसान अपने खेतों तक पहुंचने में समस्या का सामना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों से वे इस पुल की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है. इसके कारण नहर पार करते समय तीन लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. वहीं आक्रोशित किसान कलानंद शर्मा, वार्ड सदस्य मनोज कुमार मंडल, शिव प्रकाश मंडल, सुनील शर्मा, कमता प्रसाद मंडल, सीताराम यादव, विनोद मंडल, राजकिशोर मंडल सहित कई किसानों ने बताया कि बारा मानिकपुर, सिमराहा कॉलोनी आदि जगहों के किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन नहर के उस पार में पड़ता है. पुल नही बनने से नहर पार करने के लिए उन्हें कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है. जिससे उनका समय व पैसा दोनों बर्बाद होता है. इसके अलावा नहर में पानी की अधिकता के कारण कई बार वे अपने खेतों तक नहीं पहुंच पाते हैं. जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो जाती हैं. किसानों ने स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक विद्यासागर केसरी सहित सिचाई विभाग के प्रशासन से मांग की है. वहीं स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी ने बताया की उक्त पुल के बारे में दो बार विधानसभा में आवाज उठा चुका हूं. विभागीय मंत्री से बात कर उनके संज्ञान में मामला दिया हूं. सिचाई विभाग के एसडीओ चंदन कुमार ने बताया की पुल का मामला संज्ञान में आया है. वरीय अधिकारियों को सूचित किया हूं. आश्वासन मिलने पर पुल का निर्माण जरूर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version