सड़क मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जर्जर सड़क से परेशान हैं लोग

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 6:56 PM

फोटो-13-धरना-प्रदर्शन करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के गोखलापुर वार्ड संख्या संख्या 7 नरसिंह मंडल चौक के समीप स्थानीय दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारी व स्थानीय विधायक से सड़क मरम्मत करवाने की मांग की. मालूम हो की नरपतगंज से मृदौल सड़क के गोखलापुर वार्ड संख्या 07 नरसिंह मंडल चौक से बीबीगंज जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग है. जो मार्ग लगभग 500 मीटर तक गड्ढे में तब्दील रहने के कारण सड़क पर तीन से चार फीट कीचड़ व पानी भरा हुआ है. जिसके कारण लोगों को इस रास्ते चलना मुश्किल हो गया है. जबकि स्थानीय लोगों को 10 किलोमीटर दूर होकर अपने घर जाना पड़ता है. विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में शशि कुमार शर्मा , मोद मोजिम, मो इम्तियाज, मो नसीब, शंभू कुमार, योगधर राम ,लाल कुमार ,हेमंत कुमार, रोहित कुमार, विनोद कुमार, मो साबिर ,मो इकबाल, मो मासूम, वसीम खान आदि ने बताया कि यह सड़क वर्षो पूर्व से गड्ढे में तब्दील है. इसके कारण मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित है. कई बार विभागीय पदाधिकारी से लेकर स्थानीय सांसद व विधायक को भी अवगत कराया गया. लेकिन इसके बावजूद भी सड़क का मरम्मत नहीं कराया गया है. जिसके कारण आधा दर्जन गांव के 10 हजार आबादी प्रभावित है. वहीं ग्रामीण बताया कि अगर जल्द मरम्मत नहीं कराया तो सभी ग्रामीण एकजुट होकर आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version