बिजली के नंगे तार को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
जर्जर तार हादसे को दे रहा आमंत्रण
भरगामा. प्रखंड के जयनगर स्कूल चौक से अनुमंडल फारबिसगंज जाने वाली मुख्य मार्ग के बगल में जयनगर वार्ड संख्या 05 के पास जगह-जगह बिजली का तार जर्जर हो गया है. समाजसेवी सुमन सिंह, बच्चन झा, मोल यादव, नारायण यादव ,सरोज झा , दुर्गानंद यादव, रुदल यादव, विमल झा, विकास झा ने बताया बिजली की नंगा तार बस्ती के ऊपर से गुजरता है. जिस पर विभाग की निगरानी होनी चाहिए. जबकि बिजली विभाग की उदासीन रवैया अपनाये हुए है. महज कुछ माह पूर्व हीं वार्ड संख्या 05 निवासी मोल यादव का एक दुधारू भैंस बिजली के संपर्क में आने से मौत हो गयी थी. वहीं मोल यादव भी करंट से झुलस गया था. इस घटना से आहत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने घंटों मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. जिसपर विद्युत विभाग के पदाधिकारी के समझाने बुझाने के बाद जाम को खोला गया. बिजली विभाग के पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली के तार का नवीकरण कराया जायेगा. जिससे दुर्घटना नहीं हो. सालों बीत जाने के बाद भी बिजली का जर्जर तार को नहीं बदला गया व जोड़-तोड़कर किसी तरह विद्युत आपूर्ति की जा रही है. मामले को लेकर कनीय विद्युत अभियंता अनुराग कुमार ने बताया जयनगर पंचायत से जर्जर बिजली के तार की सूचना मिली है. जल्द ही जर्जर तार का नवीकरण कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है