सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर प्रदर्शन
जेई ने की सड़क गुणवत्ता की जांच
13-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत में निर्माणाधीन ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत करीब 03 किलोमीटर लंबी सड़क गुणवत्ता विहीन होने के कारण ग्रामीणों ने गुरुवार को घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. सड़क की गुणवत्ता इतनी घटिया थी कि ग्रामीणों ने हाथ से ही सड़क को उखाड़ कर दिखाते हुए कहा कि यह सरासर सरकारी पैसे का दुरुपयोग है. ग्रामीणों का कहना था कि खैरा वार्ड संख्या 08 खैरा स्कूल से 08 आरडी होते हुए अशोक शर्मा के घर फोरलेन तक करीब 03 किलोमीटर लंबी सड़क 03 करोड़ की लागत से बन रही है. पूर्व में भी गुणवत्ता को लेकर संवेदक को सड़क निर्माण में सुधार लाने के लिए कहा गया था. लेकिन संवेदक की मनमानी इतनी चरम पर है. सड़क कालीकरण कर दिया गया है. लेकिन सड़क अभी से ही टूट कर उखड़ने लगी है. अभी तक प्राक्कलन का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. ग्रामीणों ने मौके से विभाग के जूनियर इंजीनियर को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे जूनियर इंजीनियर मृत्युंजय कुमार ने पहुंचकर सड़क की गुणवत्ता को देखकर मौजूद संवेदक के मुंशी को जमकर फटकार लगाते हुए सड़क को उखाड़ कर गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने का निर्देश दिया. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पूरी सड़क को उखाड़ कर गुणवत्ता की जांच नहीं की जाती है तब तक काम बंद रहेगा. जेइ में बताया कि सड़क की गुणवत्ता की रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं होने दिया जायेगा. मुखिया प्रतिनिधि उमर फारूक, सरपंच प्रतिनिधि गुफरान आलम उर्फ लाल बाबू, मो शकील, अलिमस, मो तमन्ना, शंकर यादव, मो जहांगीर, सुमन कुमार यादव, मो सईद, मो तजमुल, याकूब, रब्बान आदि का कहना था कि आजादी के बाद यह पहली बार इतनी लंबी सड़क बन रही है. उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि सड़क की निष्पक्ष गुणवत्ता की जांच कर सड़क निर्माण कराने की मांग की.
———16.05 लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार
फारबिसगंज. फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चला कर 16.05 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम चावला बेसरा पिता घेना बेसरा साकिन पोखर टोला वार्ड संख्या 17 तिरसकुंड फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. बताया जाता है कि स्थानीय थाना के अनि अमरेंद्र कुमार सिंह सुभाष चौक के समीप विशेष वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब लेकर जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस बलों के साथ घोड़ाघाट वार्ड संख्या 01 स्थित परमान नदी के घाट के समीप पहुंच कर बोरा में शराब लेकर जा रहे उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है