12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जर्जर सड़क से होती है परेशानी

फोटो-4- हिंगवा चौक पर आक्रोश प्रदर्शन करते ग्रामीण.

प्रतिनिधि, भरगामा

खजुरी- बनमनखी सड़क के रिपेयरिंग की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को हिंगवा चौक के समीप आक्रोश- प्रदर्शन किया. ग्रामीण मार्ग की दुर्दशा से नाराज थे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि खजुरी से बनमनखी सीमा तक कुल 13 किलोमीटर सड़क का निर्माण वर्ष 2016 में ही किया गया था. निर्माण के बाद से आजतक किसी ने भी इस सड़क की सुधी नहीं ली है. परिणाम स्वरूप सड़क धीरे धीरे टूट कर गड्ढे में परिणत हो गयी. हल्की बारिश में ही सड़क छोटे छोटे तालाब में बदल जाते हैं. लोगों का कहना था कि इस मार्ग से प्रखंड मुख्यालय ही नहीं वरन सीमावर्ती क्षेत्रों के एक लाख से ज्यादा लोगों का हित जुड़ा हुआ है. बावजूद इसके सड़क पर न तो विधायक, न जनप्रतिनिधि व न ही विभागीय अधिकारियों की नजरे इनायत हुई है. बरसात के मौसम में लोग मार्ग में चोटिल होते रहते हैं. युवा नेता सुनील पासवान ने बताया कि स्थानीय विधायक द्वारा कई बार इस सड़क के संबंध में विधान सभा में भी प्रश्न उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस सड़क से हजारों लोगों का बनमनखी,पूर्णिया, सरसी,मुरलीगंज, भरगामा प्रखंड मुख्यालय जाना होता है. वर्तमान में मार्ग पर बड़ी मुश्किल से भारी वाहनों की आवाजाही होती है. प्रदर्शनकारियों ने अविलंब सड़क की रिपेयरिंग की मांग की है. मौके पर दीपेश कुमार,मनीष कुमार, मनदीप कुमार शर्मा, उमानंद पासवान,छोटू आर्यन,वसीम खान,मो अशकूर रहमान, सर्वर आलम,फारूक मौलाना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

—————————चाय बनाने के दौरान पटाखें में लगी आग

फोटो-5- अगलगी में जले घर व इनसेट में बरामद पटाखा के अवशेष. प्रतिनिधि, भरगामा

प्रखंड क्षेत्र के भरगामा पंचायत के वार्ड संख्या 08 में शनिवार को दिन के करीब 12 बजे खाना बनाने के क्रम में किचन में आग लग गयी. जिसमें किचन सहित एक घर जल गये. इसमें लाखों रुपये मूल्य के सामान जल गये. बताया गया शनिवार दिन के करीब 12 बजे मो नुरो साह के पुत्र मो अख्तर के घर के सभी सदस्य इलाज कराने के लिए चिकित्सक के पास गये हुए थे. इसी बीच घर में मौजूद बूढी मां चाय बनाने के लिए किचन में गयी व गैस को चालू कर चाय चढ़ाकर बाहर आ गयी. इसी बीच आग की तेज लपटें उठी व देखते देखते दो घरों को अपने चपेट में ले लिया. हालांकि बूढ़ी महिला गैस पर चाय चढ़ाकर कुछ काम के लिए बाहर निकली थी. जिससे उसे किसी भी तरह का खतरा नहीं हुआ. मौके पर अग्निशमन की टीम ने स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से आग पर काबू पा लिया.

क्या है मामला

आग बुझने के बाद भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार सदल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अगलगी की घटना की छानबीन में जुट गये. उसी समय अपर थानाध्यक्ष को बारूद की गंध महसूस हुई. जिस पर उन्होंने गहराई से छानबीन करना शुरू की तो घटनास्थल से एक पीला रंग का प्लास्टिक का डब्बा जिसमें एक किलो बारूद जैसा पदार्थ, एक प्लास्टिक की पन्नी जिसमें 110 पीस पटाखा जमीन पर फोड़ने वाला, एक प्लास्टिक में 20 पीस मिट्टी का अनार लौकी पटाका, एक प्लास्टिक के डब्बा में जिसमें 20 पीस कागज का पाइप फुलझड़ी, एक प्लास्टिक में 10 पीस सुतली बम पटाखा बरामद किया गया. जिसे अपने कब्जे में लेकर अन्य साक्ष्य जुटाने में जुट गये. इस बीच गृहस्वामी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. हालांकि भरगामा पुलिस ने एसआइ रूपा कुमारी के फर्द बयान पर गृहस्वामी मो अख्तर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें