24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में तेजी से बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, एहतियात जरूरी

जिले में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद डेंगू संबंधी मामलों में तेजी देखी जा रहा है.

अररिया. जिले में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद डेंगू संबंधी मामलों में तेजी देखी जा रहा है. जिले में अब तक डेंगू के 10 मामले सामने आ चुके हैं. ग्रामीण इलाकों के साथ अब शहरी इलाकों में भी डेंगू का प्रसार देखा जा रहा है. अब तक फारबिसगंज से 06 रानीगंज से 01, अररिया से 02 व नरपतगंज से डेंगू के 01 मामले सामने आये हैं. डेंगू के सभी 10 मरीजों में 10 ग्रामीण इलाके से व 02 मरीज शहरी इलाके से संबंद्ध हैं. सभी मरीजों में डेंगू का सत्यापन एलीजा टेस्ट में हुआ है. गौरतलब है कि डेंगू संबंधी मामलों के प्रारंभिक जांच के लिये जिले के सभी प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों में एनएस-1 कीट उपलब्ध कराया गया है. एनएस-1 कीट के माध्यम से प्रारंभिक जांच में डेंगू का मामला प्रतीत होने पर इसके सत्यापन के लिये मरीजों को सदर अस्पताल भेजा जाता है. जहां एलीजा टेस्ट के माध्यम से जांच संबंधी उपलब्ध है. एलीजा टेस्ट में जांच रिपोर्ट पॉजेटिव आने पर डेंगू का मामला सत्यापित माना जाता है. तत्काल बाद से रोगियों को उपचार संबंधी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाता है. किसी मरीज का प्लैटलेट्स निर्धारित संख्या से कम होने पर उन्हें बेहतर उपचार के लिये पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजे जाने का उचित प्रबंध किया गया है. ऐसे मरीजों को विभाग द्वारा नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि डेंगू संक्रमण के प्रसार के लिहाज से अक्टूबर का महीना बेहद संवेदनशील है. बीते दिनों जिले में हुई मूसलाधार बारिश के बाद जगह-जगह जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. अगर इसके बाद भी गर्मी पूर्व की तरह बरकरार रहा तो डेंगू का तीव्र प्रसार संभावित है. जैसे जैसे ठंड का मौसम असर दिखाना शुरू करेगा. डेंगू संबंधी मामलों में कमी संभव है. उन्होंने कहा कि जिले में रोग नियंत्रण संबंधी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. डेंगू मरीजों को समुचित उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पतल विशेष वार्ड बनाया गया है. सभी पीएचसी में मरीजों के लिये विशेष बेड आरक्षित रखे गये हैं. ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. वीबीडीसीओ राम कुमार ने बताया कि जिले में डेंगू संबंधी मामलों में तेजी देखी जा रही है. इसे लेकर इससे बचाव संबंधी उपायों पर गंभीरता पूर्वक अमल करना जरूरी हो गया है. डेंगू का मच्छर दिन में काटता है. ऐसे में इससे बचाव के लिये विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है. अपने घर व आसपास पानी जमा नहीं होने दें ताकि इसमें मच्छर नहीं पनप सके. आस-पास के माहौल को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखें. दिन के समय में भी मच्छरों से खुद के बचाव के लिये शरीर को ढ़क कर रखने व मच्छर को दूर रखने वाले क्रीम, लिक्विड सहित अन्य उत्पाद का सहारा लिया जा सकता है. ——————————————— परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को ले विशेष समिति गठित अररिया. जिले में परिवार नियोजन व परिवार कल्याण कार्यक्रम को अधिक प्रभावी व उपयोगी बनाने को लेकर विशेष समिति का गठन किया गया है. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि यह समिति विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन सेवाओं से संबंधित कमियों को चिह्नित करते हुए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से इसे दूर करने का प्रयास करेंगे. कार्यक्रम के सफल संचालन में जरूरी तकनीकी मदद उपलब्ध कराते हुए इसका नियमित अनुश्रवण करेंगे. संबंधित प्रतिवेदन जिला स्वास्थ्य समिति को उपलब्ध कराएंगे. चिह्नित मास्टर कोच जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम की मजबूती के लिये जिम्मेदार होंगे. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज, सदर अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ स्नेहा किरण, डीपीएम संतोष कुमार, डीसीएम सौरव कुमार, जिला डाटा सहायक रमन कुमार, पीएसआई इंडिया के प्रबंधक सत्येंद्र नारायण सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें