साफ पानी में पनपता है डेंगू का मच्छर
डेंगू को लेकर लोगों को किया जागरूक
फारबिसगंज. राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर डेंगू व चिकनगुनिया बीमारी के लक्षण व इससे बचाव के उपाय व उपचार के संदर्भ में आमलोगों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जागरूकता अभियान में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ केएन सिंह, अस्पताल प्रबंधक डॉ नाजिश अहमद नियाज व पीएचसी परिसर में पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक,बीएचएम सईद उज्जमा सहित अन्य ने मौजूद लोगों को डेंगू व चिकनगुनिया के लक्षण व इससे बचाव के उपाय व उपचार के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए जागरूक किया. मौके पर मौजूद चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगो जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू व चिकनगुनिया की बीमारी एडिस मच्छर के काटने से होती है. यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर व साफ पानी में पनपता है. इस मच्छर के काटने से जो ये बीमारी होती है. इसका ये लक्षण है कि मरीज को तेज बुखार, बदन में दर्द, सर व जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे व चकत्ते का निशान होना, नाक मसूड़ों या उल्टी के साथ रक्त श्राव होना व काला पैखाना होना है. जागरूकता अभियान के दौरान चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने मौजूद लोगों को बताया कि यदि इस प्रकार का लक्षण दिखे तो तुरंत अस्पताल पहुंच कर चिकित्सकों से संपर्क करें. चिकित्सकों के परामर्श पर उपचार प्रारंभ करें. बताया कि दिन में सोते समय मच्छर दानी का इस्तेमाल करें व मच्छर भगाने वाली दवा व क्रीम का इस्तेमाल भी करें. ऐसा कपड़ा पहने जिससे पूरा शरीर ढका रहे, घर व सभी कमरों को साफ रखें व हवादार बनाये रखें. जागरूकता अभियान के दौरान मौजूद चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल में मौजूद लोगों को अन्य कई आवश्यक जानकारियां दी. मौके पर दर्जनों अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे.
सीएचसी में डेंगू के बचाव के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान
सिकटी.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी में डेंगू व चिकनगुनिया से निपटने के लिए लोगों को ग्रामीण स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा, स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप कुमार, डॉ भानु प्रताप, मो नसीम, मनोज कुमार के अलावा दर्जनों की संख्या में आशा, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. डेंगू के लक्षणों की पहचान, जांच, इलाज व बचाव की जानकारी दी गयी. बताया गया कि डेंगू के खिलाफ जंग में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक होने के जरूरत है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि लोगों को डेंगू और इसके प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी होना अति आवश्यक है. डेंगू साफ पानी में पनपने वाली एडिस मच्छर के दिन में ही काटने से होनेवाली एक जानलेवा बीमारी है. जिसमें उच्च बुखार के साथ आंख के पिछले भाग में दर्द, शरीर पर लाल लाल दाने, खूनी स्टूल, खून की उलटी के साथ अन्य लक्षण भी हो सकते हैं. सही समय पर इलाज कराने से डेंगू बिल्कुल ठीक हो जाती है. उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पताल में डेंगू की जांच निःशुल्क उपलब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है