25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घने कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार, ठंड से कांप उठे लोग

ठंड से कांप रहे लोग

18- प्रतिनिधि, भरगामा

मौसम का अजब हाल है. तीन दिन पहले तेज धूप निकलने लगी थी. ऐसा लग रहा था कि इसबार ठंड के आसार नहीं हैं लेकिन अचानक मौसम में आई तब्दीली के बीच घना कोहरा शुरू हो गया. बुधवार को सुबह आसमान में छाये घने कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरा इतना घना था कि कुछ मीटर की दूरी तक नहीं दिखाई दे रहा था. वाहन चालकों को सुबह होने के बावजूद अपने वाहनों की हेडलाइट जला कर चलना पड़ा. सर्द हवाएं चलने से वातावरण में ठिठुरन और बढ़ गयी. सर्दी के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आये. लोगों ने हीटर, अलाव आदि तापकर सर्दी से निजात पाने के जतन किये. पुरे दिन में धूप नहीं निकलने से लोगों को अपने घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया. शाम होने पर कड़ाके की ठंड फिर शुरू हो गयी. मौसम विज्ञान के अनुसार न्यूनतम तापमान 9.5 व अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस रहा. पूरे दिन पछुआ हवाएं चल रहीं थीं.

कोहरे से आलू सरसों की फसलों को नुकसान

कोहरे के कारण बुधवार को करीब 12 बजे तक सड़कों पर जहां वाहन रेंगते रहे वहीं कोहरे से आलू व सरसों की फसलों पर पाला का असर पहुंचा है. इससे किसानों को नुकसान हुआ है.कोहरे से ठंड गलन बढ़ी है. कोहरा से आलू व सरसों की फसलों को नुकसान हुआ है.आलू की फसल पर पाले का असर होने से फसल झुलस रही है. सरसों की फसल में फूल आ गए हैं. इससे सरसों को भी नुकसान पहुंचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें