अद्यतन स्थिति व कमेटी जांच को लेकर डीइओ पहुंचे मदरसा 10.अररिया. जिले के जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत प्रसादपूर डुमरिया पंचायत के मदरसा नोमानिया डुमरिया ईदगाह में सोमवार को डीइओ संजय कुमार ने मदरसा की स्थिति व मदरसा कमेटी की जानकारी को लेकर मदरसा पहुंचे. जहां उन्होंने गांव के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मदरसा परिसर में बैठक कर मदरसा की स्थिति से अवगत हुए. इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीण दो खेमों में बटे नजर आए ,एक खेमा वर्तमान कमेटी का पक्ष ले रही थी तो वही दूसरा खेमा वर्तमान मदरसा कमेटी को गलत बताते हुए उसका विरोध करते दिखे. मौके पर एक पक्ष जो इस मदरसा की बदहाल स्थिति और मदरसा कमेटी को लेकर खिलाफ करते नजर आए, इन लोगों का आरोप है की मदरसा की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. बच्चों की संख्या भी पहले से काफी कम हो गयी है. शिक्षकों पर बच्चों को सही से नही पढ़ाने का आरोप लगाया. साथ ही अभी जो कमेटी बनी हुई है वो पूरी तरह से गलत और बगैर ग्रामीण के साथ बैठक व विचार विमर्श के गोपनीय तरीके से बनाई गई है. जिसका ग्रामीणों को पता भी नहीं है. वहीं दूसरा पक्ष जो वर्तमान कमेटी के सचिव और अन्य सदस्य हैं उनका कहना है कि सब कुछ नियमानुसार किया गया है. इनके कार्यकाल में मदरसा का काफी विकास भी हुआ है. इन लोगों का आरोप है की अनावश्यक रूप से कुछ लोग कमेटी को बदनाम करने में लगे है, ये पूरा मामला जब डीइओ संजय कुमार के पास पहुंचा तो वो स्थल पर पहुंचकर स्थिति से अवगत हुए. ग्रामीणों ,कमेटी के अध्यक्ष सचिव ,सदस्य व नई पुरानी कमेटी के अलावा मदरसा के प्रधान शिक्षक व कर्मी से बातचीत कर पूरी जानकारी प्राप्त की. इसी बीच मौके पर बैठक में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. लोग एक दूसरे से भीड़ गए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीइओ वहां से लौट आये. मदरसा के प्रधान शिक्षक मौलवी फिरोज आलम ने बताया कि डेढ़ साल पहले पुरानी कमेटी भंग हुई थी. उस समय उन लोगों ने मुझसे कहा फिर से कमेटी बना लें. मैने कहा नियम अनुसार ही नई कमेटी बनेगी.,कमेटी के नए सचिव ओबेदूर रहमान ने बताया की 2023 में कमेटी बनाई जो 19, अप्रैल 2022 के नियमानुसार हुई है. लेकिन अब हेड मौलवी मुकर रहे हैं. सबकुछ जनता की मौजूदगी में हुई है. उन्होंने खुद दस्तखत भी किए थे. मैं और मेरा परिवार इस मदरसा का भूमि-दाता भी हूं. ग्रामीण अब्दुल कुद्दुस ने बताया कि कमेटी का गठन गलत तरीके से हुआ था उसको लेकर डीइओ साहब जांच में यहां पहुंचे. और ग्रामीण से बात की. अब देखना है की पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए डीइओ आगे क्या निर्णय लेते हैं. डीइओ संजय कुमार ने इसी बीच पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा की दो मामले की जांच लेकर मदरसा आए थे. एक मामला मदरसा की पढ़ाई लिखाई व दूसरा मामला कमेटी को लेकर थी. मैंने सभी पक्ष के लोगों की बात सुनी. मैं इसको लेकर अपनी रिपोर्ट मदरसा बोर्ड को जल्द भेज दूंगा. अब निर्णय बोर्ड को करना है .ऐसे में मैंने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. उन्होंने कहा की मदरसा के शिक्षक काफी कमजोर हैं जिससे पढ़ाई बाधित होती है ,उन्होंने सभी शिक्षक को एक माह का मौका दिया ताकि मदरसे में बच्चों की संख्या बढ़ाई जा सके. एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद जोगबनी. जोगबनी पुलिस ने जोगबनी हाट के निकट एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया. व्यक्ति की उम्र लगभग 30 वर्ष है व देखने से वो नेपाली नागरिक प्रतीत हो रहा है. वहीं जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया की शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. शव की तलाशी लेने पर उसके पास से उसकी पहचान संबंधी कोई भी कागजात बरामद नहीं हुआ. जिसके की उसकी पहचान हो सके. वहीं जोगबनी पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है