बिजली विभाग के साथ जिला पार्षदों ने की समन्वय बैठक पिछली बैठक में लिये गये प्रस्ताव के अनुपालन का दिया निर्देश फोटो-3- बैठक में जिप अध्यक्ष, बिजली विभाग के एसडीओ व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया बिजली विभाग की मनमानी व अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान जिला पार्षद के साथ बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ व कनीय अभियंता के साथ एक समीक्षा व समन्वय बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू ने की. बैठक में बिजली विभाग के अररिया, रानीगंज जोकीहाट, नरपतगंज व पलासी के सिर्फ एसडीओ शामिल हुए. जबकि कार्यपालक अभियंता व एक भी कनीय अभियंता इस बैठक में मौजूद नहीं थे. अनुपस्थिति का कारण जो भी लेकिन बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों की परेशानी उन्हें सीधे तौर पर अवगत कराना था जो शायद सही से नहीं हो पाया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिप अध्यक्ष ने बताया की आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य बिजली से संबंधित लगातार जनता की आ रही समस्याओं से उन्हें अवगत कराना था. क्योंकि आज पूरे जिले में किसी न किसी रूप में बिजली की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. जिसकी शिकायत कोई सुनने वाला नहीं है. क्षेत्र के लोग अपने जन प्रतिनिधि जिला पार्षद व अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों से शिकायत करते हैं व जब जिला पार्षद उनकी समस्या को लेकर विभाग के अधिकारी से बात करना चाहते हैं तो उनका भी फोन रिसीव नहीं किया जाता है. ऐसे में बिजली विभाग के पदाधिकारी के प्रति जन प्रतिनिधियों में भारी आक्रोश व्याप्त है. जिप अध्यक्ष भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस बैठक का आयोजन किया. ताकि अलग अलग जगह की चिह्नित समस्या का निदान आपसी समन्वय से किया जा सके. पप्पू अजीम ने कहा आम लोगों तक बिजली की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो ये विभाग की जिम्मेदारी है. क्योंकि विभागीय पदाधिकारी भी इसके लिए जवाबदेह हैं. क्योंकि जनता को बिजली आपूर्ति नियमित रूप से हो उनकी समस्या का समय पर निदान हो ये विभाग की अहम जिम्मेदारी है. ऐसे में शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं व जन प्रतिनिधि का फोन नहीं उठाया हास्यास्पद है. आखिर आप किस काम के पदाधिकारी हैं. इस गलत परंपरा में सुधार लाने की उन्होंने नसीहत दी. उन्होंने कहा कि जहां से भी कोई शिकायत आये उसका त्वरित निदान की दिशा में सार्थक प्रयास करना चाहिए. पप्पू अजीम ने कहा की जिला पार्षद ने जिन जिन समस्याओं को लेकर आज अपनी बात रखी है. उसका समाधान अपने व अपने उच्च स्तरीय पदाधिकारी को जानकारी में देकर निश्चित रूप से करें. उन्होंने कहा की पिछले दिन बिजली के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है. अगर व्यवस्था ठीक होगी तो दुर्घटना भी कम होगी. जिप अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की 18 जुलाई को जिला परिषद की आम बैठक होनी है. ऐसे में पिछली बैठक में बिजली विभाग को लेकर जो प्रस्ताव लिए गए थे उसका अनुपालन कितना हुआ उसका प्रतिलिपि बैठक से पूर्व हर हाल में उपलब्ध कराने को कहा. इस मौके पर उपाध्यक्ष चांदनी देवी, जिला पार्षद रूपम झा, वाज उद्दीन ,परवेज अंजुम ,परवेज मुशर्रफ, इश्तियाक आलम, अमन राज, आकाश राज, सत्य नारायण यादव के अलावा सभी जिला पार्षद मौजूद थे. ————— सांसद ने जैन मुनिया का किया अभिवादन, लिया आशीर्वाद फोटो:33-तेरापंथ भवन में जैन मुनि का अभिवादन करते सांसद प्रदीप कुमार सिंह. प्रतिनिधि, अररिया अररिया स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित तेरापंथ धर्मसंघ के एकादाशम अधिशास्ता शांति दूत आचार्य महाश्रमण के विद्वान शिष्य मुनि श्री आनंद कुमार जी व सहवर्ती मुनि श्री विकास कुमार के चातुर्मासिक कार्यक्रम में शामिल होकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जैन समुदाय के मुनियों का आशीर्वाद लिया व उनका प्रवचन सुना. इस दौरान सांसद ने कहा कि संतों के ज्ञान व आशीर्वाद के बिना कुछ भी संभव नहीं है, अररिया आगमन के लिए मैं इन विद्वान मुनियों का आभार व्यक्त करता हूं. आपको बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत सागरमल जी, सुशील जी चिण्डलिया के निवास से भव्य अहिंसा रैली के रूप मे अररिया के विभिन्न मार्गो से होते हुए तेरापंथ भवन पंहुचा. अहिंसा रैली मे जय-जय ज्योति चरण जय-जय महश्रमण, तेरापंथ कि क्या पहचान एक गुरु व एक विधान आदि जयघोष से पूरा शहर गुंजायमान हो गया. अहिंसा रैली के द्वारा मुनि श्री को तेरापंथ भवन में प्रवेश के लिए जैन समाज के लोगों में काफी उत्साह दिखा. इस मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह के साथ मुख्य पार्षद विजय मिश्र भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है