6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी को लेकर विभाग सख्त, तीन पर प्राथमिकी दर्ज

कार्रवाई से लोगों में हड़कंप

फोटो-3-छापामारी अभियान में शामिल जेई व मानव बल1 प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग बिजली चोरी को लेकर सख्त रुख अपना रही है. विभाग बिजली चोरी रोकने के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चला रही है. रविवार की देर शाम को विद्युत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता अनुराग कुमार ने बिजली चोरी मामले में तीन लोगों के विरुद्ध जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है. थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में जेई ने बताया कि बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में विद्युत अभियंता अनुराग कुमार के नेतृत्व में मानव बल प्रमोद यादव, महेंद्र मेहता के साथ छापामारी दल गठित कर भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया कला गांव में छापामारी की गई. सिरसिया कला गांव निवासी जय कृष्ण कुमार पिता शसित यादव ग्राम भैया राम बिशनपुर वार्ड संख्या 10 पंचायत सिरसिया कला, मोहनलाल रजक पिता स्व छुतहरु रजक सिरसिया कला वार्ड संख्या 04 पंचायत सिरसिया कला, जयरानी देवी पति प्रमोद रजक सिरसिया कला वार्ड संख्या 4 पंचायत सिरसिया कला अपने आवासीय परिसर में चोरी से बिजली का उपयोग कर रहा था. तीनों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. जेई ने बताया कि इससे विभाग को राजस्व की क्षति हुई है. तीनों के विरुद्ध जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई गई है. —— 20 लीटर शराब बरामद, तस्कर फरार भरगामा. भरगामा पुलिस गुप्त सूचना पर छापामारी कर 20 लीटर देसी शराब बरामद की. जबकि कारोबारी मौका का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने पत्रकारों को बताया शराब कारोबारी नील कुमार उरांव गम्हरिया सोनापुर वार्ड 14 निवासी के घर से 20 लीटर देसी शराब बरामद किया. हालांकि छापामारी के दौरान कारोबारी नील कुमार उरांव व उनके सहयोगी साथी रामू उरांव की पत्नी भागने में सफल रहा. वहीं फरार कारोबारी नील कुमार उरांव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जल्द ही फरार कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें