मौत के बाद आश्रितों को मिला अनुदान
डीएम ने दी सांत्वना
अररिया. जिले में लोकसभा आम चुनाव के क्रम में चुनाव कार्य के संपादन को लेकर प्रतिनियुक्त 04 गृहरक्षकों की विभिन्न कारणों से मृत्यु हो गयी थी. इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान ने संबंधित मामलों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दिवंगत गृह रक्षकों के परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया था. इसी क्रम में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान द्वारा सभी मृत गृह रक्षकों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के रूप में स्वीकृति 15-15 लाख रुपये का लाभ उपलब्ध कराया. इस क्रम में उन्होंने दिवंगत कर्मियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के क्रम में मृत गृह रक्षकों के आश्रित क्रमश: सुनीता देवी, संतोष देवी, रजनीवाला देवी, आशा देवी को 15-15 लाख रुपये संबंधित उनके बैंक खातों में भुगतान कराया गया. मौके पर वरीय प्रभारी निर्वाचन सह जिला लोक शिकायत पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, संबंधित पुलिस अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है