Loading election data...

स्थापना दिवस को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

नौ जुलाई को मनाया जायेगा स्थापना दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 7:48 PM

अररिया. अभाविप नगर इकाई अररिया की एक बैठक नगर मंत्री अंकित कुमार झा की अध्यक्षता में स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित हुई. इस बैठक में आगामी 09 जुलाई को परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी व उसके सफलता के लिए रणनीति बनायी गयी. बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के उत्तर बिहार प्रांत एसएफएस प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि 09 जुलाई 1949 को अभाविप को विधिवत मान्यता मिली. उन्होंने कहा कि अभाविप अपनी स्थापना काल से ही 09 जुलाई को पूरे भारत में परिषद की स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाते आया है. इस अवसर पर परिषद द्वारा अपने-अपने इकाई में भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता है. जो समाज व राष्ट्र हित में हो. एमपी सिंह ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 09 जुलाई को स्थापना दिवस के अवसर पर नगर इकाई अररिया द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने परिसर कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आप लोग भी रक्तदान के लिए तैयार रहे व औरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. यह ज्ञात हो कि आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी परिवार में खुशहाली ला सकता है. इस मौके पर बैठक में प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रीति पायल, अंकित सिंहा, राहुल आर्यन, संतोष कुमार, भोला राठौर, मनीष कुमार, विक्रम कुमार, अंकित यादव, छोटू कुमार, आशीष कुमार सहित अन्य अभाविप सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version