-1प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा में सोमवार को एनीमिया मुक्त भारत को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि एनीमिया मुक्त भारत को लेकर आयरन गोली खिलाने के तरीकाें के साथ आयरन गोली से होने वाले लाभ को लेकर विस्तृत जानकारी दी. पीएचसी प्रभारी डॉ श्री अहमद ने बताया कि दो प्रकार की आयरन गोली जिसमें आइएफए पिंक व ब्लू है. पांच से नौ वर्ष उम्र के बच्चों को आइएफए पिंक तो 10 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को आइएफए ब्लू गोली खिलाना है. इस मौके पर बीएचएम अबू सूफियान अली, बीआरपी चंदन कुमार, सूरज कुमार, विशाल कुमार, अबुजर नियाजी, बीपीएम मृत्युंजय गुप्ता, कामदेव झा, दिलीप गुप्ता, सीताराम सिंह, भुवन झा, विजय कुमार सिंह, रामलाल सिंह, किशोर गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, पिंकी कुमारी, काशीनाथ सिंह, संजय राम, मनोज राम सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है