सीमांचल का विकास करना मेरी प्राथमिकता: पप्पू यादव
पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को पलासी प्रखंड के कनखुदिया गांव पहुंच कर प्रमोद बाबा से शिष्टाचार भेंट की.
पलासी. पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को पलासी प्रखंड के कनखुदिया गांव पहुंच कर प्रमोद बाबा से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि आज बिहार में चारों तरफ भ्रष्टाचार का माहौल व्याप्त है. सभी सरकारी कर्मी सर्वे के नाम पर दाखिल खारिज के नाम पर अवैध उगाही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज आधार कार्ड में नंबर बदलने के लिए भी चार सौ रुपये लिये जाते हैं. सांसद ने बताया कि फणीश्वरनाथ रेणु की धरती पर पॉलिटेक्निक कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. प्रिंसिपल के द्वारा छात्रों पर की जा रही अमानवीय व्यवहार से छात्रों के गुस्सा चरम पर है. छात्रों ने उनसे शिकायत भी की है. सीमांचल की खुशहाली के लिए व बाबा से मिलने आये हैं. उन्होंने कहा कि मैं न्याय के लिये हमेशा आगे रहता हूं. उन्होंने कहा कि सीमांचल का विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है. मौके पर मुखिया प्रिंस विक्टर, प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष मुर्शीद आलम, राम प्रसाद चौधरी, बाबू झा, जहांगीर आलम, पूर्व सांसद प्रतिनिधि जगरनाथ यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है