बिहार में हर जगह हो रहा विकास
विधान सभा प्रभारी ने की पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक
16-प्रतिनिधि, अररिया जनता दल यूनाइटेड आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर लगातार किसी न किसी प्रकार की बैठक अलग-अलग जगहों पर कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार की अररिया प्रखंड जनता दल यूनाइटेड के सौजन्य से जद यू प्रखंड अध्यक्ष मो कौसर की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. जिसने अररिया प्रखंड के सभी पंचायत के अध्यक्ष व ग्रामीण स्तर के सदस्य मौजूद थे. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अररिया विधान सभा प्रभारी दीपक कुमार शामिल हुए. जबकि जिला अध्यक्ष आशीष पटेल, जदयू नेत्री शगुफ्ता अज़ीम, जदयू महिला की जिला अध्यक्ष सुशीला, रेशम लाल पासवान, उमेश सिंह, जियाउल्लाह, उपेंद्र मंडल के अलावा जदयू के दर्जनों नेता मौजूद थे. इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में फिर से नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना तय है. शगुफ्ता अज़ीम ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरे बिहार में विकास दिख रहा है. हर जगह न्याय के साथ विकास हो रहा है. नीतीश कुमार के 19 साल के सफर व उनके कार्यों को जन-जन तक लेकर जाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है