Loading election data...

बिहार में डबल इंजन की सरकार में दिख रहा हर तरफ विकास:तारकेश्वर प्रसाद

महिला व दिव्यांग शिक्षकों की पोस्टिंग को लेकर सरकार संवेदनशील

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 6:20 PM

महिला व दिव्यांग शिक्षक की पोस्टिंग को लेकर सरकार है संवेदनशील फोटो:31-भाजपा नेता अमित भगत के आवास पर पत्रकार से बात करते पूर्व उप मुख्यमंत्री. प्रतिनिधि, अररिया बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में हर जगह हर क्षेत्र में चौमुखी विकास हुआ है, जो दिख भी रहा है. बिहार में सभी जाति समुदाय व धर्म के मानने वाले लोगों के लिए सरकार ने न्याय के साथ विकास किया है. वहीं केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास सबका प्रयास के तर्ज पर केवल विकास ही नहीं बल्कि भारत को विश्व के मानचित्र पर स्थापित कर देश का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. यह बातें भाजपा के युवा नेता अमित भगत व उनके समर्थक किशुन भगत के अररिया स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. वे एक निजी मुलाकात में उनके भगत टोला स्थित आवास पर आये थे. जहां उन्हें फूल माला बुके व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में एक ओर जहां बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी व बेरोजगार नौजवान को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार दिया जा रहा है, वहीं बिहार सरकार विशेष कर महिला शिक्षिका व दिव्यांग शिक्षकों के पोस्टिंग को लेकर गंभीर व संवेदनशील है. उनके पोस्टिंग को लेकर सरकार संजीदगी से विचार भी कर रही है. मौके पर विधायक विद्यासागर कैसरी उर्फ मंचन केसरी, विधायक जय प्रकाश यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा आलोक भगत, किशुन भगत, शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस, विनोद श्रीवास्तव के अलावा दर्जनों समर्थक मौजूद थे. —————- स्कूली बच्चों ने जमकर मनाया आजादी का जश्न फोटो:32-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे. अररिया. अररिया में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न स्कूल में आजादी का जश्न बच्चों ने धूमधाम से मनाया. अररिया इस्लामनगर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में इस मौके पर बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. स्कूल के निदेशक शहरयार प्रिंसिपल सूफियान आलम ने स्कूल परिसर में झंडोत्तोलन किया, शाम में बच्चों के द्वारा आजादी के जश्न पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें बच्चों ने सबसे पहले स्वागत गीत पेश किया, उसके बाद भाषण, नृत्य, गीत, नात शरीफ, हम्द व ड्रामा पेश किया. इस मौके पर शहर के क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में निर्देशन हसन रेजा, स्टार पब्लिक स्कूल आजाद नगर में सरवर आलम, आजाद एकेडमी स्कूल में प्रिंसिपल मो अमीन अहमद ,अल मनार व कुल्लियातुस साले हात में मो मोहसिन ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया. मदरसा इस्लामिया यतीम खाना में प्रिंसिपल मो शाहिद आदिल, अररिया कोचिंग सेंटर में निदेशक मो नौशाद असलम ने झंडोत्तोलन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version