भरगामा. भरगामा अस्पताल चौक स्थित ब्राह्मण टोला में हो रहे श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ को लेकर आसपास के ग्रामीण खासकर युवाओं में खासा उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. बनारस के संत कथावाचक अवधेश गोपाल जी ठाकुर ने प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्ञान रूपी दीपक प्रत्येक व्यक्ति में विराजमान हैं. जो भागवत कथा के ज्ञान के श्रवण से प्राप्त होती हैं भगवान श्रीकृष्ण के अंतिम समय उद्धव ने प्रश्न किया कि प्रभु आप इस संसार से जा रहे हैं. अब भक्तगण आपका दर्शन कैसे करेंगे. भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि भक्तों मेरा दर्शन मेरे नाम, मेरे धाम, मेरे ग्रंथ में कर सकते हैं. इसी को चरितार्थ करने के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व मुखिया पूनम कुमारी, ओम प्रकाश सिंह ,राजेश मंडल, ललन झा, चांद झा, काजू सिंह,चंदन सिंह, अजय सिंह , युग सिंह राजपूत सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं.
अखंड अष्टयाम संकीर्तन का समापन
भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के आदिरामपुर के ब्राह्मण टोला में आयोजित 24 घंटे का महाअष्टयाम संकीर्तन भक्तिमय माहौल में शुक्रवार को हवन व महामृत्युंजय जाप के साथ संपन्न हो गया. इससे पूर्व स्थानीय विद्वान पुजारी सच्चिदानंद झा द्वारा रामचरितमानस पाठ के साथ अष्टयाम की शुरुआत हुई थी. इसके बाद दर्जनों कीर्तन मंडलियों द्वारा हरिनाम का अखंड जाप संकीर्तन शुरू किया गया. हरिनाम संकीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस दौरान 24 घंटे तक हरे राम , हरे कृष्ण की धुन से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान होता रहा. इस महाअष्टयाम में जिला सहित पड़ोसी जिले के प्रसिद्ध एक दर्जन कीर्तन मंडली भाग लिया. अष्टयाम के सफल आयोजन मे यज्ञ समिति के चंद्रानंद झा चाणक्य, राजेश झा, बेचन झा, सुभाष झा, सुरेश झा, प्रभात झा, प्रशांत झा, धीरज झा, हिम्मी झा, अविनाश झा, पंडित राजेंद्र मिश्र, गायक नीतिश मिश्र, गायक संजय मिश्र, पैड पर रूपेश राज राजेश्वरी,ढोलक पर दमन ठाकुर सहित सैकड़ों ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है