श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा को दी नम आंखों से विदाई

विजयादशमी के दिन प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह स्थापित मां दुर्गा की तमाम प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 11:00 PM

भरगामा

लगातार 10 दिनों तक भक्ति व श्रद्धा से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के बाद भक्तों ने मां दुर्गा को फिर जल्दी आने का संदेश देते हुये नम आंखों से विदाई दी. शनिवार को विजयादशमी के दिन प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह स्थापित मां दुर्गा की तमाम प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. दस दिनों तक मां की पूजा अर्चना के बाद पूजा पंडालों से जब माता रानी की प्रतिमाओं को विर्सजन के लिये उठाया गया तो सभी भक्तों की आंखों में आंसू आ गये. विसर्जन से पहले पूजा पंडालों व दुर्गा मंडपों में महिलाओं ने माता की प्रतिमा को कोइछा भरते हुये सिंदूर खेला के रस्मों को पूरा किया. विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सिमरबनी, महथावा, जयनगर, कुशमौल, रघुनाथपुर, सोनापुर, भरगामा, खुटहा बैजनाथपुर, हरीपुरकला, कदमाहा सहित सभी दुर्गा पूजा कमेटी ने कहा कि पुलिस प्रशासन की सुझबुझ व सक्रियता के कारण लोगों ने दुर्गापूजा धूमधाम से मनाया. बीडीओ शशि भूषण सुमन, सीओ निरंजन कुमार मिश्र, थाना प्रभारी राकेश कुमार की सक्रियता के कारण पूरे प्रखंड में दशहरा शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया.

——————————————————————————————-

पलासी में श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन

पलासी

असत्य पर सत्य के विजय का पर्व विजया दशमी रविवार को शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न दुर्गा मंदिर में दुर्गा मंदिर कमेटी द्वारा मां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी, काली, कार्तिक, गणेश सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर धुमधाम से 10 दिनों से पूर्जा अर्चना करते हुये रविवार को मां के प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. प्रखंड मुख्यालय सहित दुर्गा मंदिर पलासी, हसनपुर, कनखुदिया, धर्मगंज, किसान चौक, कलियागंज, फुलसारा, जनता हाट सोहंद्रर, दीपनगर, मझुआ, रामनगर आदि जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. प्रतिमा विसर्जन जुलूस में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव, संजय मांझी, अशोक झा, श्यामा प्रसाद रजक, मुरारी भगत, किशोर साह, गणेश भगत, गौतम साह, मिथुन भगत आदि शामिल थे.

———————————————————————————————————

जोगबनी में शांतिपूर्वक संपन्न हुई मां दुर्गा की पूजा.

जोगबनी सीमावर्ती शहर जोगबनी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ आदिशक्ति मां देवी दुर्गा का शारदीय नवरात्र का नौ दिवसीय अनुष्ठान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. जोगबनी के हाईस्कूल चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा स्थान, स्टेशन रोड स्थित, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, बघुआ, कोलुआ वैद्यनापुर , रिकटगंज सहित अन्य जगहों पर मंदिर व पूजा पंडालो में मां दुर्गा की पूजा अर्चना श्रद्धापूर्वक किया गया. इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी गई. वहीं रात में देवी के मंदिर परिसर में काफी संख्या में महिला व श्रद्धालुओं ने मां की पूजा अर्चना की. जोगबनी के विभिन्न स्थानों पर बनाये गये पूजा पंडालों में विधिवत पूजा अर्चना किया गया. वहीं विधि व्यवस्था को लेकर नगर प्रशासन व जोगबनी पुलिस थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के नेतृत्व में काफी चौकस दिखें.

—————————————————————–

फारबिसगंज में नम आंखों से हुई मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन.

, फारबिसगंज शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के पूजा आराधना के बाद विजय दशमी के दिन शनिवार को फारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गाजे बाजे के साथ भजनों की अमृत वर्षा करते हुये विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा श्रद्धा पूर्वक विसर्जन जुलुस निकाल कर मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी. विसर्जन जुलुस में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया. भजनों की अमृत वर्षा व गाजे बाजे के साथ निकाले गये विसर्जन जुलुस में शामिल श्रद्धालुओं के द्वारा दुर्गा मां के जयकारे से माहौल भक्तिमय बना रहा.मां दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन का जुलुस शहर के सदर रोड, पोस्ट ऑफिस चौक, स्टेशन चौक, पटेल चौक, राम मनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड रोड, हॉस्पिटल रोड, सुभाष चौक सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर शहर के सुभाष चौक सरयू मिश्र मुख्य बस पड़ाव के समीप अवस्थित प्रतिमा विसर्जन स्थल ऐतिहासिक सिताधार में प्रतिमाओं का श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया. प्रतिमा विसर्जन स्थल सिताधार में मुख्य रूप से नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,नप सशक्त स्थायी समिति सदस्य गणेश प्रसाद गुप्ता, दुर्गा पूजा महासमिति अध्यक्ष मूलचंद गोलछा, राकेश रौशन, मोहर्रम कमेटी के प्रधान महासचिव सह समाजसेवी वाहिद अंसारी, इजहार अंसारी, जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह, नगर पार्षद सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली, नगर पार्षद उमा शंकर उर्फ बुलबुल यादव, रीता देवी, डॉ इलियास मंसूर, ईरशाद सिद्दीकी, कुद्दुश अंसारी, राशिद जुनैद, दिलीप पासवान, हेमंत कुमार उर्फ संजय रजक, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल, अविनाश कन्नोजिया अंशु सहित अन्य मौजूद रहे.

—————————————————————–

फारबिसगंज

शहर के वार्ड संख्या 08 राम मनोहर लोहिया पथ पुराने बस स्टैंड के समीप खोखा बाबू के गोला में अवस्थित शरदोत्सव दुर्गा पूजा समिति के द्वारा शनिवार को गाजे बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया. विसर्जन जुलूस में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुगण शामिल रहें. विसर्जन जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं के द्वारा लगाये जा रहे जयकारे से माहौल भक्तिमय बना रहा.विसर्जन जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए विसर्जन स्थल सिताधार पहुंचा जहां भक्तगणों ने बड़े हीं श्रद्धाभाव के साथ नम आंखों से मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया. इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव और सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे.

———————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version