Loading election data...

भक्ति संध्या में श्रद्धालुओं ने लिया भजन का आनंद

रात भर झूमते रहे श्रद्धालु

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 7:30 PM

फोटो:31-भजन गीतों की प्रस्तुति देते मुनि श्री.

प्रतिनिधि, अररिया अररिया कोर्ट स्थित तेरापंथ भवन में तेरापंथ धर्म संघ के एकाधिमशास्ता महातपस्वी महायशस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान् सुशिष्य मुनि आनंद कुमार जी कालू ठाणा-2 के पावन सानिध्य में 222 वां आचार्य श्री भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष्य में एक शाम भिक्षु के नाम पर भक्ति संध्या का आयोजन स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि के महा मंत्रोच्चार के साथ हुआ, इसके बाद मुनि आनंद कुमार जी कालू ने आचार्य भिक्षु पर आधारित वंदन स्वीकारो म्हारा श्री सिरियारी रा सांवरा सुमधुर ध्वनि के साथ भावपूर्ण गीतिका प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. तेरापंथ सभा के मंत्री प्रदीप चिंडालिया ने बताया कि नन्ही बच्ची ,ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों, सभी गीत कारो व कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर श्रदालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. धम्म जागरण में तेरापंथी सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, कन्या मंडल, अणुव्रत समिति व ज्ञानशाला परिवार के सभी सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे. मंच का कुशल संचालन सुनील जी हीरावत द्वारा किया गया. कार्यक्रम का समापन मुनि श्री जी के मंगल पाठ से हुआ.

दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आज

फारबिसगंज. दुर्गा पूजा पर्व को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आगामी 20 सितंबर को अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित होगी. शांति व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार को अनुमंडलीय स्तरीय शांति समिति की बैठक स्थानीय अनुमंडलीय सभागृह में आयोजित की गयी. यह जानकारी एसडीओ शैलजा पांडेय ने देते हुए बताया कि 20 सितंबर शुक्रवार को होने वाली अनुमंडलीय स्तरीय शांति समिति की बैठक की जानकारी फारबिसगंज विधायक समेत विभिन्न स्वयंसेवी संस्था, जनप्रतिनिधियों, नप की मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्ष सहित गणमान्य लोगों को दे दी गई है. उन्होंने कहा कि बैठक सुबह 03 बजे आहूत की गयी है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version