नववर्ष पर सुंदरनाथ धाम में उमड़े श्रद्धालु
श्रद्धालुओं में दिखा भारी उत्साह
1-प्रतिनिधि,कुर्साकांटाऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में बुधवार को नववर्ष के अवसर पर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. बाबा भोलेनाथ के जयकारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा. महंत सिंहेश्वर गिरी ने बताया कि सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर का गर्भ गृह सहित माता पार्वती का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. महंत ने बताया कि प्रतिकूल मौसम के बावजूद नववर्ष पर श्रद्धालुओं के उमंग उत्साह चरम पर रहा. वहीं कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता ने बताया कि नववर्ष पर सुंदरनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसे लेकर सुंदरी मठ न्यास समिति सदस्य अहले सुबह से ही मंदिर की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर तैयार रहे. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह सदलबल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करते दिखे. नववर्ष पर दर्जनों श्रद्धालुओं ने बाबा सुंदरनाथ धाम के गर्भ गृह में रुद्राभिषेक कर देवों के देव महादेव से सुख, शांति, समृद्धि व आरोग्य की कामना की. इधर नववर्ष को लेकर प्रखंड क्षेत्र के महाकाल शिव मंदिर कुआड़ी, बाबा कुशेश्वर नाथ शिव मंदिर मरातीपुर कुर्साकांटा सहित अन्य देव स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही बनी रही.
—————सिकटी विधायक को समर्थकों ने दी बधाई
-2- प्रतिनिधि,कुर्साकांटासिकटी विधायक सह मुख्य सचेतक भाजपा विजय कुमार मंडल को बुधवार को सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर पर समर्थकों ने जन्मदिवस की बधाई दी. इस दौरान विधायक सह मुख्य सचेतक श्री मंडल ने अहले सुबह मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर विधानसभा के लिए सुख, शांति, समृद्धि व आरोग्य की कामना की. विधायक ने बताया कि विधानसभा का विकास करना प्राथमिकता में शामिल है. विधानसभा में हाल के दिनों में कई विकास का कार्य शुरू होने वाला है. इधर जन्मदिवस पर बधाई देने वालों में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, मो शाहजहां, प्रणव गुप्ता, पूर्व उप प्रमुख विजय कुमार सिंह, इंदुभूषण मंडल, प्रो त्रिलोक नाथ झा, जिप प्रतिनिधि अजीत झा, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया जयकुमार मंडल, विधायक प्रतिनिधि संजीत सिंह, दिनेश मंडल सहित दर्जनों लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है