महा अष्टयाम में उमड़े श्रद्धालु

अष्टयाम से वातावरण हुआ भक्तिमय

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 7:23 PM

अररिया. शहर के स्वर्ग स्थल व मोक्ष धाम पनार नदी बाबाजी कुटिया हनुमान मंदिर में चल रहे महाअष्टयाम संकीर्तन से पूरे अररिया शहर का वातावरण भक्तिमय है. यह आयोजन आगामी रविवार तक चलता रहेगा. रविवार को हवन के बाद अष्टयाम का समापन होगा. अष्टयाम शुरू होने से पूर्व कई विद्वानों ने मिल कर रामचरित मानस का पाठ किया. मानस पाठ के बाद से रामधुन संकीर्तन अनवरत जारी है. बाबाजी कुटिया में संध्या काल श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है. इससे पूरे शहर के लोग भक्ति के सागर में डूब जाते हैं. इस मे खास बात यह है की कीर्तन मंडली द्वारा देश भक्ति व भक्ति झाकी भी दिखाया जा रहा है. जब हजारों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे हनुमान मंदिर के पावन स्थल पर पहुंचकर रामधुन की रंग में रंग जाते हैं. इससे कुटिया की शोभा अवर्णनीय हो जाती है. भक्तों के आने का सिलसिला लगभग आधी रात तक चलता रहता है. इसके बाद लोग वापस घरों को लौट जाते हैं, लेकिन रामनाम की अखंड धुन गूंजती ही रहती है. सुबह से फिर भक्तों का जमावड़ा शुरू हो जाता है. मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक साधक नानू बाबा ने बताया कि इस कुटिया मे कई दशक से हरे राम हरे कृष्ण संकीर्तन का लगातार आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष होने वाले इस महाअष्टयाम में जिले के कई प्रखंडों से कीर्तन मंडली शामिल होती है. कई कीर्तन मंडली अपने साथ छोटे छोटे बच्चों को भी लेकर आते हैं व उनका मनमोहक नृत्य माहौल को आकर्षक व भक्तिमय बना देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version