अध्यात्मिक दर्शन मेला कार्यक्रम में उमड़े श्रद्धालु
रासलीला देख भाव विभोर हुअए श्रद्धालु
फोटो-15- क्रेजी ग्रुप झांकी प्रस्तुत करते. प्रतिनिधि, ताराबाड़ी अध्यात्मिक दर्शन मेला के तीसरे दिन हजारों की भीड़ मुंबई के कलाकारों को देखने उमड़ पड़ी. ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा संध्या आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. सदर प्रखंड के तेगछिया गांव स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित इस अध्यात्मिक दर्शन मेला में मुंबई से आए क्रेजी ग्रुप के निदेशक शिवार्थ के निर्देशन में एक से बढ़कर एक झांकी दिखायी गयी. गोपियों के साथ श्री कृष्ण जी की रासलीला देख लोग भाव विभोर हो गये. मुंबई से आए प्रसिद्ध भजन गायक हरीश गोयल के प्रस्तुति ने भी खूब तालियां बटोरी. वहीं अतिथियों का सम्मान पाग व शॉल भेंटकर किया गया. आयोजक कमेटी ने बताया दर्शन मेला के बीच 29 अक्तूबर तक आयोजित होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से रोक दिया गया है. जबकि ज्योर्तिलिंगम दर्शन मेला, आध्यात्मिक ज्ञान, योग, प्रातः कालीन व संध्याकालीन आरती महाआरती पूर्व के तरह निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार चलता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है