19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साध्वी स्वर्ण रेखा जी स्वागत के लिए उमड़े श्रद्धालु

महिला मंडल ने किया स्वागत

महिला मंडल व कन्या मंडल ने अष्ट मंगल के द्वारा किया साध्वियों का भव्य स्वागत फोटो:34-जैन साध्वी का स्वागत करतीं फारबिसगंज के जैन धर्मावलंबी. प्रतिनिधि, फारबिसगंज जैन श्वेतांबर तेरापंथ के ग्यारहवें अधिशास्ता युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी सुशिष्या साध्वी श्री स्वर्ण रेखा जी का अपनी सहवर्ती सतियों के साथ 13 जलाई को फारबिसगंज में आगमन हो चुका है. गौरतलब है कि साध्वी श्री स्वर्ण रेखा जी अपनी सहवर्ती सतियों के साथ असम से पदयात्रा करते हुए फारबिसगंज में चातुर्मास के लिए प्रवेश कर चुकी हैं. शहर के आरबी लेन में स्थित तेरापंथ भवन में चातुर्मासिक काल के विधिवत प्रवेश 15 जुलाई सोमवार प्रात नौ बजे होगा. 13 जुलाई का साध्वी श्री का प्रवास सूरजमल सुशील कुमार घोषल के निवास स्थान पर रहा. जबकि 14 जुलाई को प्रातः साध्वी श्री लाइब्रेरी रोड से विहार करते हुए महासभा के पदाधिकारी अनूप बोथरा के यहां पर प्रवास करेंगीं व यहीं से संयम रैली के द्वारा तेरापंथ भवन में चातुर्मासिक प्रवेश होगा. शनिवार को साध्वी श्री टोयोटा शोरूम से प्रातः 5:30 बजे विहार करके कॉलेज मोड़, बगीचा चौक, थाना रोड, पटेल चौक, हॉस्पिटल रोड से होते हुए सूरजमल सुशील कुमार घोषल के निवास स्थल पर पहुंची. इससे पूर्व बगीचा चौक में स्थित डॉ हलधर प्रसाद के निवास स्थान के सामने नगर प्रवेश कराया गया. स्थानीय महिला मंडल व कन्या मंडल के द्वारा “ओम अष्टमंगल अविधाम “गीतिका के द्वारा एक सुंदर प्रस्तुति की गयी. सैंकड़ो की संख्या में जैन धर्मानुलंबी वहां पर मौजूद थे जो स्वागत के इन क्षणों की बहुत दिनों से प्रतीक्षा कर रहे थे. साध्वी श्री के आगमन से तेरापंथ समाज में एक खुशी की लहर सी छा गई है. स्थानीय सभा, तेरापंथ युवक परिषद व महिला मंडल ने रास्ते की सेवा का भरपूर लाभ उठाया. प्रातः के विहार काल में “जय जय ज्योति चरण जय जय महाश्रमण. ” “जैन धर्म की जय हो ” जैसे नारों से पूरा रोड गुंजायमान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें