छठ घाटों पर व्रतियों को नहीं हो कोई परेशानी : डीएम

डीएम व एसपी ने लिया छठ घाटों का जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 8:40 PM

डीएम व एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण फोटो-4-कोठीहाट नहर छठ घाट का निरीक्षण करते डीएम व एसपी. प्रतिनिधि, फारबिसगंज डीएम अनिल कुमार व एसपी अमित रंजन बुधवार को फारबिसगंज पहुंच कर शहर में स्थित सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस क्रम में डीएम व एसपी ने शहर के शास्त्री चौक कोठीहाट बड़ी नहर छठ घाट सहित अन्य कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था सहित छठ घाटों पर की जा रही सारी तैयारियों का जायजा लिया. छठ घाटों पर किये जा रहे तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में डीएम व एसपी ने मौजूद स्थानीय कनीय पदाधिकारियों व नप ईओ से जहां छठ घाटों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग,चेंजिंग रूम, वाच टावर, घाट तक के पहुंचने वाले मार्गो, लाइटिंग व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था,कंट्रोल रूम, घाटों पर लगाये जाने वाले सीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर किये जाने वाले व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी ली. वहीं मौजूद कनीय पदाधिकारियों को आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिये. इस मौके पर एसडीओ शैलजा पांडेय, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, इओ सूर्यानंद सिंह, मुख्य पार्षद वीणा देवी, बीडीओ संजय कुमार,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य कनीय पदाधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद थे. ————– जोगबनी के विभिन्न छठ घाटों का विधायक ने लिया जायजा फोटो-3- छठ घाटों के निरीक्षण करते विधायक व अन्य. प्रतिनिधि, जोगबनी लोक आस्था के महापर्व के पूर्व छठव्रती व श्रद्धालुओं के लिए छठ घाट पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था को लेकर नगर परिषद जोगबनी में बुधवार को स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने नगर के विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया. इस दौरान विधायक ने नगर परिषद कार्यालय से सटे शिवालय पोखर घाट के सामने जमा कचरा को देख बिफर पड़े. उन्होंने इओ को शख्त लहजे में घाटों , मंदिरों के आपस जमा कचरा की साफ सफाई करवाने निर्देश दिया. विधायक ने शिवालय पोखर, अमरुवा फारम घाट, केशलेय, भीमसेना, बूढ़ी नदी, मीरगंज परमान नदी छठ घाट का निरीक्षण किया. सभी घाटों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश देते हुए कहा कि छठ पर्व के पूर्व सभी घाटों की पहुंच पथ को अच्छे से मरम्मत कर आवाजाही योग्य बनाया जाये. ताकि सभी छठव्रती व श्रद्धालुओं की किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी, नप अध्यक्ष रानी देवी, कुंदन पोद्दार, राजनंदन यादव, दिवाकर दुबे, भानु प्रकाश राय, अरविंद साह, मनोज झा, अविनाश झा, पवन सिंह, मदन गुप्ता, नप कर्मी परवेज आलम, राजीव झा, नसीम गोपाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version