अखंड अष्टयाम से भक्तिमय हुआ माहौल
अलग-अलग जगहों से पहुंच रहे कीर्तन मंडली के सदस्य
7-प्रतिनिधि, अररिया अररिया प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत गैयारी यादव चौक के समीप सार्वजनिक शिव मंदिर में रविवार से अखंड मानस पाठ के साथ-साथ 72 घंटे का अष्टयाम-संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अलग-अलग पंचायतों से कीर्तन मंडली अपने दलपति के के साथ पहुंचने लगे हैं. जहां मुख्य रूप से पोखरिया, खरहट, कुपाड़ी, परमानंदपुर, बसगड़ा आदि जगहों से अष्टयाम को सफल बनाने के लिए अपने कलाकार के सहयोग से कुंज में प्रवेश करेंगे. अखंड मानस पाठ के लिए पुरोहित में भीम शंकर पांडे, शिवादित पांडे ,चंद्र भूषण पांडे, अरविंद कुमार झा को लेकर अखंड मानस पाठ को सफल बना रहा है. जिसमें रामपुर कोदरकट्टी, कुसियरगांव, दियारी , चातर, कमलदाहा आदि पंचायत के श्रद्धालुओं पहुंच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है