आशा घर-घर जाकर देंगी दस्त से बचाव की जानकारी

चिकित्सक ने किया दस्त नियंत्रण पखवारा का उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 6:47 PM

पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में दस्त की रोकथाम को लेकर दस्त नियंत्रण पखवारा का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने किया. इस बाबत प्रभारी चिकित्सक श्री आलम ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अभियान के तहत दस्त से होने वाले शिशु मृत्यु को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से सरकार प्रतिवर्ष सघन दस्त नियंत्रण पखवारा का आयोजन विभिन्न विभागों के समन्वय व सहभागिता से किया जाता रहा है. इस वर्ष सघन दस्त पखवारा के स्थान पर दस्त की रोकथाम अभियान 2024 की शुरुआत की गयी है. यह पखवारा 23 जुलाई 2024 से 22 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जायेगा. इस अभियान के तहत आशा कर्मी के द्वारा पांच वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों के घर पर जाकर एक ओआरएस का पैकेट दिया जाना है. बच्चों के अभिभावकों को ओआरएस का घोल बनाने की विधि बताना, दस्त होने पर बच्चों को उक्त का घोल तुरंत पिलाने व जिंक के टैबलेट के उपयोग की पूर्ण जानकारी दी जायेगी. आशा कर्मी के द्वारा दस्त से ग्रसित बच्चों की पहचान कर उसे वायरस व जिनके का टैबलेट भी दिया जायेगा. इसके उपयोग की जानकारी भी दी जायेगी. जिस बच्चे को रेफर करने की जरूरत पड़ेगी उसे पीएससी रेफर किया जायेगा. मौके पर बीसीएम संदीप कुमार, प्रोग्राम गीत मासूम रेजा, कामता देवी सहित आशा कर्मी व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version