14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट से एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

थानाध्यक्ष ने समझा बुझा कर लोगों को किया शांत

फोटो-11- आक्रोश प्रदर्शन करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकापुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित ट्रांसफार्मर के समीप ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से रविवार की देर संध्या सुबोध यादव पिता सहबीर यादव की मौत हो गयी है. घटना को लेकर मृतक की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि मेरे पति सुबोध यादव साइकिल लेकर रानीगंज बाजार गये थे. रविवार की देर शाम रानीगंज से लौटने के क्रम में कोशकापुर वार्ड चार स्थित ट्रांसफार्मर के पास से गुजरने के दौरान 11 हजार तार में काफी वोल्टेज आने से तार की चिंगारी की चपेट में आ गये. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इस मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने कालाबलुवा बिजली कार्यालय के समीप जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था की बिजली विभाग के कर्मियों के लापरवाही के कारण सुबोध यादव की मौत हो गयी है. इधर जानकारी मिलते ही रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत किया. वहीं रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. ———– 282 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार फोटो-10- जब्त कफ सिरप के साथ कारोबारी. प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के वृक्ष वाटिका के पीछे आदिवासी बस्ती के समीप से एक कार से 282 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कारोबारी फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर गांव निवासी मो इंताज पिता मो इलाही व मो अब्दुल पिता यासीन शामिल हैं. घटना को लेकर दारोगा ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि एक कार में प्रतिबंधित कफ सिरप है. सूचना मिलने पर कार को संथाली टोला के समीप पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान कार में रखे बोरे से 282 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरफ बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि गिरफ्तार दोनों कारोबारी से आवश्यक पूछताछ के बाद सोमवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें