मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीआइजी ने किया सुंदरनाथ धाम का निरीक्षण

22 जनवरी को आ रहे हैं मुख्यमंत्री

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 7:34 PM

12-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

आगामी 22 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुंदरनाथ धाम में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार की संध्या डीआइजी पीके मंडल सुंदरनाथ धाम पहुंचे. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कार्यों का जायजा लिया. एसपी अंजनी कुमार सिंह भी मौजूद थे. डीआइजी श्री मंडल ने सबसे पहले हेलीपैड निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने एसपी अंजनी कुमार सिंह व एएसपी रामपुकार सिंह को कई निर्देश दिये. डीआइजी श्री मंडल ने बताया कि हेलीपैड से धाम तक कड़ी सुरक्षा रहेगी व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजबूत बैरिकेडिंग किया जायेगा. बताया कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के दौरान धाम पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे. सीएम के दौरान के जिनके पास आईडी पास रहेगा वही मंदिर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे. डीआइजी ने कार्यक्रम स्थल सहित मंदिर परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया व सुंदरी मठ न्यास समिति के सदस्यों से तैयारी की विस्तृत जानकारी ली.

………..

सुंदरनाथ धाम में मिथिला पेंटिंग बना आकर्षण का केंद्र

-10-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में आगामी 22 जनवरी को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है. वहीं मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की घोषणा होते ही सुंदरनाथ धाम में तैयारी जोरों पर है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रत्येक दिन जिले से आला अधिकारियों का आगमन हो रहा है. इधर मंदिर परिसर में शिवगंगा के किनारे बने दीवार पर कलाकार तुलसी के ब्रश से उकेरी गयी मिथिला पेंटिंग आकर्षण का केंद्र बना है. वहीं सुंदरी मठ न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता ने बताया कि सुंदरनाथ धाम में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पहली बार हो रहा है. इसे लेकर न्यास समिति सदस्यों में हर्ष है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रम के दौरान बाबा सुंदरनाथ को जरूर कुछ सौगात देंगे. इसके साथ ही न्यास समिति सदस्यों ने बाबा सुंदरनाथ धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग करेगी. भारत नेपाल सीमा पर स्थित होने के कारण यदि सुंदरनाथ धाम को पर्यटन क्षेत्र में शामिल किया जाता है तो मंदिर का तो विकास होगा ही व्यवसायिक क्षेत्र में भी काफी लाभ मिल सकता है.

———

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की मॉनिटरिंग शुरू

-11-प्रतिनिधि,कुर्साकांटाआगामी 22 जनवरी को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम सुंदरनाथ धाम में प्रस्तावित होने को लेकर तैयारी का जायजा लेने लगातार पदाधिकारी का जहां आगमन हो रहा है. वहीं पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारी में कोई कोर कसर बाकी न रहे को लेकर दिनरात लगे हैं. शुक्रवार को थानाध्यक्ष कुआड़ी रौशन कुमार सिंह, सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष नवीन कुमार सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी सुंदरनाथ धाम पहुंचकर मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे. जानकारी देते थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा को लेकर जारी निर्देश का पालन करते हुए चिह्नित जगहों पर बैरिकेडिंग लगाया जा रहा है. सुंदरनाथ धाम स्थित मुख्य सड़क पर सड़क के दोनों किनारे पर दुकानदारों का अतिक्रमण हटाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version