डीआइजी एकादश ने कमांडेंट एकादश को हराया
दैनिक जीवन में खेल का बड़ा महत्व
24-प्रतिनिधि, अररिया खेलों को बढ़ावा देने के लिए सशस्त्र सीमा बल 52 वीं वाहिनी अररिया ने क्रिकेट मैच का आयोजन किया. यह मैच डीआइजी एकादश व कमांडेंट एकादश के मध्य वाहिनी के खेल मैदान में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए डीआइजी एकादश की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 03 विकेट खोकर 107 रनों का लक्ष्य दिया. जिसमें पूर्णिया के उप महानिरीक्षक राजेश टिक्कू द्वारा बतौर कप्तान 22 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए कमांडेंट एकादश की टीम 10 ओवरों में 05 विकेट खोकर मात्र 85 रन ही बना पायी. कमांडेंट एकादश की ओर से द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार पठानिया द्वारा 24 रन व आरक्षी मिलन दास 17 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके बावजूद टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. मैच में निर्णायक भूमिका सउनि दीपक जोशी व मु आ अशोक ने निभाई. मैच के मुख्य अतिथि मुख्यालय पूर्णिया क्षेत्रक के उप महानिरीक्षक राजेश टिक्कू ने दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे दैनिक जीवन में खेलों का विशेष महत्त्व है. हमें प्रत्येक दिन कम से कम एक घंटा अवश्य खेलना चाहिए. जिससे हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें. नियमित रूप से कोई भी खेल खेलने से मन प्रसन्न रहता है व शरीर फुर्तीला रहता है. उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी मौसम हो, उसमें प्रत्येक जवान को प्रतिदिन खेल खेलना आवश्यक है. मौके पर उप कमांडेंट उदय कुमार, उप कमांडेंट आनंद प्रकाश यादव, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ मनोज जाट सहित अन्य कार्मिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है