दिव्यांगों को मिला दिव्यांगता प्रमाणपत्र

जांच शिविर का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 7:23 PM

फोटो:-13- शिविर में जांच करते चिकित्सक. प्रतिनिधि, फारबिसगंज दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले दिव्यांगों के स्वास्थ्य व शारीरिक जांच के प्रतिशत की जांच कर प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए शहर के पुरानी पीएचसी परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय जांच शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित जांच शिविर में उपस्थित अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षल डॉ केएन सिंह,पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक,डॉ मुन्ना कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने शिविर में जांच के लिए पहुंचे. दिव्यांगों के दिव्यांगता प्रतिशत की जांच की. इस मौके पर शिविर में पहुंचे कुल 35 दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य व शारीरिक जांच के प्रतिशत की जांच कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. शिविर के सफलतापूर्वक संचालन में बीईई पंकज कुमार,एजाज अहमद,मो इस्माईल,प्रदीप कुमार सिंह सहित पीएचसी के अन्य स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय हो कर लगे रहे. —————- स्वच्छता कर्मियों की हुई स्वास्थ्य जांच फोटो-14-शिविर में स्वच्छता सफाई मित्रो का हुआ स्वास्थ्य जांच. प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड में स्वच्छता सफाई मित्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनके स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है. अब तक सिकटी में करीब 337 स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य जांच कराई जा चुकी है. शुक्रवार को प्रखंडाधीन सभी 14 पंचायतों के स्वच्छता कर्मी शामिल थे. सीएचसी सिकटी में कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ बीडीओ परवेज आलम व पीएचसी प्रभारी डॉ अजमत राणा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. प्रखंड समन्वयक रमण कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश व स्वच्छता हीं सेवा कार्यक्रम अन्तर्गत स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य जांच कराया गया है. जांचोपरांत उन्हें उनकी रिपोर्ट भी प्रदान की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version