21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यशाला में डाक जीवन बीमा व रोजगार पर चर्चा

डाक बीमा योजना से जुड़कर पायें रोजगार

फोटो-1-बगडहरा में उपस्थित सहायक डाक अधीक्षक व अन्य. प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के करीब एक दर्जन शाखा डाकपाल व आमलोगों की उपस्थिति में बुधवार को बगडहरा डाकघर परिसर में डाक चौपाल का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रंधीर कुमार सिंह सहायक डाक अधीक्षक अररिया ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डाक बीमा योजना आपको बीमा का बेहतर लाभ देता है. डाक बीमा कम प्रीमियम लेकर अधिक बोनस देता है. डाक बीमा योजना से जुड़कर आप रोजगार भी पा सकते हैं. कोरोना के बाद रोज़गार की कमी हो गयी है. अंतरराष्ट्रीय मंदी के कारण लोगों का रोजगार चला गया. इसलिए डाक बीमा योजना से जुड़ें साथ ही रोजगार पायें. उन्होंने डाक जीवन बीमा निगम के लाभ की विस्तृत जानकारी लोगों को दी. आइपीपी मैनेजर धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार डाक अधिदर्शक, चंद्रभूषण कुमार गुप्ता सहायक ने भी उपस्थित ग्रामीणों को डाक बीमा के लाभ की विस्तृत जानकारी दी. बगडहरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वसीमुर्रहमान ने मंच संचालन किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन बगडहरा के शाखा डाकपाल शमीम अख्तर ने किया. मौके पर गैरकी,काकन, चकई हाट,केसर्रा, मैनाहाट, पकरी, बारा इस्तबरार, तरबी, जहानपुर, दलमालपुर के शाखा डाकपाल सहित आंगनबाड़ी सेविका परवीन कौसर , ग्रामीण नौशाद आलम,धर्मेंद्र कुमार चौधरी, मुस्तकीम, नजाम,फिदा हुसैन फिरोज व आशा सुबहाना सहित अन्य लोग उपस्थित थे . —— बीपीआरओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण कुर्साकांटा. बीपीआरओ ने बुधवार को जारी निर्देश का पालन करते हुए बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के पांच सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. जानकारी देते बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रजौला, चैता, कन्या सुंदरी, प्राथमिक विद्यालय ततमा टोला रजौला व प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोला डुमरिया का निरीक्षण किया गया. जिसमें विद्यालय में संचालित वर्ग कक्ष, शौचालय, साफ सफाई, पीने का पानी, विद्यालय में नामांकित कुल छात्र, उपस्थित छात्र, विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक, उपस्थित शिक्षक समेत अन्य आवश्यक निर्देशित बिंदु का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधान अध्यापक, वर्ग शिक्षक समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें