12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश अभ्यास वर्ग की सफलता को लेकर चर्चा

सीवान में 21 से 24 तक आयोजित होगा अभ्यास वर्ग

सीवान में 21 से 24 तक आयोजित होने वाले अररिया. अभाविप नगर इकाई अररिया ने एक बैठक आयोजित कर 21 जून से 24 जून तक सीवान में आयोजित होने वाले परिषद के चार दिवसीय प्रदेश अभ्यास वर्ग की सफलता को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की. इस बैठक की अध्यक्षता परिषद के नगर सह मंत्री अंकित सिन्हा ने किया. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रांत एसएफएस प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि आगामी 21 जून से 24 जून तक भारत के प्रथम राष्ट्रपति महामहिम डॉ राजेंद्र प्रसाद के पावन धरती सिवान में अभाविप का चार दिवसीय प्रदेश अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जाना है. इस अभ्यास वर्ग में पूरे प्रदेश से लगभग 500 दायित्वधारी परिषद प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है. एमपी सिंह ने कहा कि इस अभ्यास वर्ग में परिषद कार्यकर्ताओं को उनके अधिकार व कर्तव्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर बताया जायेगा. इस अभ्यास वर्ग में मुख्य रूप से राज्य में गिरती शिक्षा व्यवस्था, बढ़ता भ्रष्टाचार व प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्र के लीक होने के मामले पर प्रमुख रूप से चर्चा की जायेगी व इस पर लगाम लगाने के लिए रणनीति बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. शिक्षा विभाग में भी भ्रष्टाचार रूपी राक्षस तांडव कर रहा है. जो की बहुत ही गंभीर विषय है. मौके पर बैठक में वंशिका, दिशा कुमारी, रिया, लक्की, हिना, अभिजीत कुमार, ध्रुव कुमार, राज, अंकित यादव, राजा कुमार, प्रिंस कुमार राज सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें