जिला क्रिकेट लीग मैच 10 नवंबर से
बैठक में लिये कई निर्णय
फोटो-18-जिला क्रिकेट संघ के कमेटी सदस्य. प्रतिनिधि, अररिया अररिया जिला क्रिकेट संघ के कमेटी ऑफ मेनेजमेंट की बैठक आज नेताजी सुभाष स्टेडियम में संपन्न हुई, इस बार जिला क्रिकेट लीग मैच में कुल 14 टीमें भाग ले रही हैं. फिक्सर कमेटी के द्वार टीमों को दो ग्रुप बांटा गया है. मैचों की तारीख की घोषणा कर दी गयी है. सभी मैचों का आयोजन अररिया कॉलेज स्टेडियम में होगा. सत्र 24-25 में कुल 45 मैच खेले जायेंगे. जिला क्रिकेट लीग के ओपनिंग के दिन फैंसी क्रिकेट मैच लीजेंड ए और लीजेंड बी के द्वारा खेला जायेगा. बैठक में यह निर्णय लिया गया है की जिला क्रिकेट लीग मैच का नाम भागीरथी गंगा लीग मैच कॉन्सम चैंपियन ट्राफी होगा. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास, उपाध्यक्ष बासु दा, चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, फिक्सर कमेटी के सदस्य परवेज़ आलम, दिलीप झा, वरिष्ठ सदस्य सत्येन शरण, विशिष्ट अतिथि बिहार क्रिकेट संघ के जिला संघों के प्रतिनिधि ओमप्रकाश जयसवाल, रविशंकर दास तनवीर आलम आदि मौजूद थे. ————– एसएसबी ने चलाया स्वच्छता का विशेष अभियान फोटो-19-सफाई अभियान में एसएसबी जवान. प्रतिनिधि, अररिया कार्यवाहक कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया 52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के निर्देशन में स्वच्छता का विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत बस पड़ाव, मौलाना अबूल कलाम चौक, अररिया व उसके आस-पास के इलाके में जागरूकता फ़ैलाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमे बलकर्मियों द्वारा बस पड़ाव की साफ़-सफाई की गयी. इस मौके पर मौजूद निरीक्षक उत्तम विश्वास ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता का विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत अररिया के साथ-साथ अररिया के सीमावर्ती इलाकों में लोगों के जागरूकता के लिए 02 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 31अक्टूबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक परिवहन केंद्रों, प्रमुख सडकों, रेलवे ट्रैकों, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई का आयोजन लगातार किया जा रहा है. |
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है