45-प्रतिनिधि, सिमराहा फारबिसगंज प्रखंड के पोठिया पंचायत स्थित बैले प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने पौधरोपण किया. इस दौरान डीईओ ने आम सहित कई फलदार पौधे लगाये. पौधरोपण के दौरान उन्होंने गेंदा फूल भी लगाये. उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे से पर्यावरण हरा भार रहता है. इसलिए पौधा सभी को लगाना चाहिए. उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से कहा पौधा रोपण के साथ साथ उनकी सुरक्षा भी जरूरी है. डीईओ ने कहा कि सभी विद्यालयों में पौधा रोपण हो यह जरूरी है. इस दौरान उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया. शिक्षकों से बच्चों के पठन पाठन पर विशेष ध्यान देने को कहा. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय की पंजियों का भी अवलोक किया तथा शिक्षकों द्वारा तैयार पाठ्य टीका को देखा. इस दौरान वे विद्यालय भवन को भी देखा. निरीक्षण के दौरान डीईओ ने शिक्षकों को कई दिशा निर्देश भी दिये. इस दौरान डीईओ प्राथमिक विद्यालय संथाली टोला पोठिया भी गये. जहां विद्यालय में चल रहे विकास कार्य के विषय में शिक्षकों से जानकारी ली. मौके पर डीपीएम दिगंबर कुमार, प्रधानाध्यक मनोज कुमार मेहता, नकीब अहमद, दीपक कुमार, चंद्रकला कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है