1444 मामलों का हुआ निष्पादन, एक करोड़ 25 लाख नौ हजार रुपये की हुई वसूली
फोटो:53- राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करते जिला जज हर्षित सिंह, डीएम अनिल कुमार, एसपी अमित रंजन सहित अन्य.प्रतिनिधि, अररिया
नालसा व बालसा के निर्देश के आलोक में शनिवार को झमाझम बारिश के बीच न्याय मंडल अररिया परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस शिविर का नेतृत्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने की. इसमें समझौते के आलोक में 1444 सुलहनीय मामलों का निबटारा किया गया. सर्वप्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कार्यक्रम से प्रारंभ किया गया. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आयी महिला, बच्चियों व एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, जिला पदाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर सुलहनीय आपराधिक वादों के 514 मामले, मैट्रीमोनियल कर 24 मामले, सिविल केसेस के 12 मामले, विभिन्न सिविल केसेस के 06 मामले, एग्जीक्यूटिव साइड धारा 107 सीआरपीसी के तहत 192 मामलो का निपटारा किया गया है. वहीं जिले के सभी बैंक मिलकर कुल 703 मामलों में 02 करोड़ 90 लाख 04 हजार 857 रुपये समझौता के तहत 01 करोड़ 25 लाख 09 हजार 02 रुपये की वसूली किया गया. इसी प्रकार एमएसिटी केसेस के 05 मामलों का निपटारा समझौता के आलोक में किया गया. अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सचिव रोहित श्रीवास्तव ने जानकारी दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों के निष्पादन के लिए 11 बैंच लगाये गये थे.यह रहें उपस्थित
इसमे पीठासीन पदाधिकारी के रूप में एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, एडीजे-02 संजय कुमार राय, उत्पाद न्यायधीश-01 राजीव रंजन सिंह, सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, एसीजेएम सह जेजेबी प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट प्रिति रॉय, ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट उदयवीर सिंह, विकास कुमार, राजन कुमार, संतोष कुमार, कुमारी प्रीति के अलावा गैर न्यायिक अधिवक्ता सदस्यों में अधिवक्ता विनोद प्रसाद, मीना कुमारी, कैलाश चंद्र यादव, अरविंद कुमार पंजियार, तीर्था नंद ठाकुर, श्रवण कुमार झा, भूपेंद्र प्रसाद यादव, विनय कुमार झा, भूप नारायण मेहता, कृष्णकांत झा ने एकजुटता का परिचय देते हुए वादों के निष्पादन में अपना-अपना विशेष सहयोग दिये.11वें बैंच में डीएम द्वारा गठित टीम रही उपस्थित
अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सचिव रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि 11 वें बैंच मे कार्यपालिका से संबंधित मामलों का निपटारा के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा गठित पदाधिकारी उपस्थित रहें. बताया गया कि सिविल कोर्ट परिसर में न्यायार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल की तैनातगी की गई है. वहीं प्राथमिक उपचार के लिए सिविल सर्जन के द्वारा चिकित्सकों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी. बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के मद्देनजर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े कई पैनल अधिवक्ता व पीएलवी सुनील कुमार झा, कुमोद कुमार पासवान, परमानंद मंडल उर्फ बबलू मंडल, दीपक पंडित, नीरज कुमार मंडल पूरी मुस्तैदी के साथ एकजुटता का परिचय देते हुए डटे रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है