जिला जज ने 10 शिक्षिका को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया
मंगलवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर डीईओ के द्वारा अनुशंसित विभिन्न शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दस महिलाओं को डीएलएसए के द्वारा सम्मानित किया गया.
अररिया. मंगलवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर डीईओ के द्वारा अनुशंसित विभिन्न शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दस महिलाओं को डीएलएसए के द्वारा सम्मानित किया गया. न्यायमंडल के मीटिंग हॉल में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता न्यायमंडल के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष गुंजन पांडे ने की. कार्यक्रम में डीईओ के द्वारा अनुशंसित विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दस महिलाओं क्रमशः यशोदा कुमारी, सरिता कुमारी, अभिलाषा रंजन, विनीता कुमारी मंडल, नुपूर चक्रवर्ती, नेहा कुमारी, सुभाषिनी कुशवाहा, रेखा प्रजापति, श्वेता शम्भावभी शामभवी, अनु कुमारी को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. ये सभी जिले के विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों की गुणी शिक्षिका हैं. मौके पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश श्री पांडे ने बतलाया कि आज का दिन इसलिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि इसी दिन 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था. तब से हर साल 10 दिसंबर को दुनिया भर में मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, एडीजे-02 संजय कुमार राय, एडीजे-06 सह पॉक्सो जज अजय कुमार, स्पेशल जज एक्साइज-2 संतोष कुमार गुप्ता, स्पेशल जज एक्साइज-1 राजीव रंजन सिंह, सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद ने भी शिरकत कर मेधावी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किये तथा अपनी शुभकामनाएं दी. सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद ने भी अपने धन्यवाद ज्ञापन में उपस्थित महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. — प्रखंड मुख्यालय में श्रमिकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन भरगामा. श्रम संसाधन विभाग के द्वारा मंगलवार को भरगामा प्रखंड के रामपुर आदि पंचायत स्थित प्रखंड मुख्यालय में श्रमिकों के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर में शामिल पंचायत के श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी. शिविर स्थल पर ही 35 श्रमिकों का ऑनलाइन कार्ड बनाया गया. मौके पर मुखिया श्वेता देवी, सभी वार्ड सदस्य, उप मुखिया, बीडीओ शशिभूषण सुमन सहित राजेश कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी भरगामा, अमित कुमार कश्यप श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जोकीहाट, अमर कुमार राय फारबिसगंज, ममता कुमारी नरपतगंज श्रमिकों को विस्तार से योजना की जानकारी भी दी. बीडीओ शशिभूषण सुमन ने कहा कि श्रमिक आमतौर पर दो तरह के हैं, एक सामान्य श्रमिक व दूसरा निबंधित श्रमिक. उन्होंने कहा कि जो श्रमिक विभाग के बीओसीडब्लू पोर्टल से निबंधित होते हैं वैसे मजदूरों को सरकार सामान्य मौत पर दो लाख व दुर्घटना मृत्यु पर चार लाख रुपये उनके परिजन को देती है. जो सामान्य श्रमिक हैं. उन्हें भी इस योजना का लाभ सरकार देती है. बगैर निबंधित मजदूर को सामान्य मृत्यु पर पचास हजार व दुर्घटना मृत्यु पर दो लाख रुपया श्रम संसाधन विभाग देती है. शिविर के माध्यम से श्रमिक के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी व लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी. श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि निबंधन के लिए श्रमिक को मात्र पचास रुपया लगता है. मान्यता पांच साल रहती है. जानकारी देते हुए श्रमिकों को बताया कि दलालों के चक्कर में न फंसे, दलाल अगर पैसे की मांग करता है इसकी शिकायत बीडीओ व श्रम संसाधन विभाग को दें. उनके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है