जिला जज ने न्यायमंडल का किया औचक निरीक्षण, दिये कई निर्देश
व्यवहार न्यायालय अररिया के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने सीजेएम डिवीजन से जुड़े न्यायालय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर प्रशासन प्रभारी श्यामबिहारी सिंह को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
अररिया. व्यवहार न्यायालय अररिया के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने सीजेएम डिवीजन से जुड़े न्यायालय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर प्रशासन प्रभारी श्यामबिहारी सिंह को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जिला जज श्री पांडेय अपने प्रकोष्ठ से निकल कर सीधे नजारत गये. वहां की विधि व्यवस्था का अवलोकन कर सीजेएम डिवीजन से जुड़े कई कार्यालयों का भी निरीक्षण कर रेकॉर्ड के रखरखाव आदि की जानकारियां ली. इसके बाद न्यायाधीश श्री पांडेय न्यायमंडल परिसर का भी जायजा लिये. इस क्रम में सबसे पहले वे नवनिर्मित रेकॉर्ड रूम, न्याय वाटिका, डीएलएसए कार्यालय, मध्यस्थता केंद्र रूम, एलएडीसी भवन, हाजत, महिलाओं के बने विशेष कक्ष, साक्षी कक्ष, ई-सेवा केन्द्र, स्टाफ वाहन पार्किंग आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया. औचक निरीक्षण में जिला जज श्री पांडेय के साथ सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, एसीजेएम-01 अविनाश कुमार, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट क्रमशः प्रणब कुमार, विकास कुमार, राजन कुमार सहित अन्य मौजूद थे. मनरेगा कार्यों को लेकर जन सुनवाई का आयोजन भरगामा. प्रखंड क्षेत्र की रामपुरआदि पंचायत में मनरेगा कार्यों को लेकर जनसुनवाई का आयोजन किया गया. स्थानीय मुखिया श्वेता देवी की अध्यक्षता में आयोजन प्रखंड परिसर स्थित पंचायत भवन कार्यालय में किया गया. इस दौरान बिना जाॅब कार्ड वाले मजदूरों से मजदूरी कराने का आरोप जोर-शोर से लगाया गया. वहीं जॉब कार्डधारी मजदूरों को मनरेगा के तहत काम देने का मुद्दा भी उठाया गया. पंचायत के जॉब कार्डधारी लोगों का आरोप था कि उन्हें मनरेगा के तहत रोजगार नहीं मिल रहा है. इस दौरान टीम लीडर प्रति कुमारी ने बताया इस पंचायत में विगत 05 दिनों से अपने टीम के सदस्यों एसआरपी आरती कुमारी, प्रियंका कुमारी के द्वारा उक्त पंचायत के वार्डों में घूम-घूम कर स्थल पर जाकर सरकार की मनरेगा योजना से संचालित योजना का ऑडिट किया गया. इस दौरान मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड धारी से मिलकर उनका भौतिक सत्यापन भी किया गया. बताया कि सामाजिक अंकेक्षण के दौरान योजना पंचायत में संचालित है. बताया कि 5 दिनों के दौरान मनरेगा मजदूरों के काम का नाम , नया जॉब कार्ड व रोजगार दिवस के संबंध में जानकारी इकट्ठा किया गया. लोगों ने बताया कि अधिकांश कार्यस्थल पर बोर्ड नही पाया गया. वहीं योजना स्थल पर मजदूरों की सुविधा कुछ भी नही थी. इधर जनसुनवाई के दौरान इन सभी कर्मियों पर ध्यान देते हुए आगे से सुधार का निर्णय लिया गया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विजय चौपाल, वार्ड सदस्य ललित झा, सनी झा , रूपेश झा, गौरव झा, शिवचंद्र शर्मा अब काफी संख्या में मनरेगा मजदूर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है