प्रतिनिधि, अररिया जिलाधिकारी अनिल कुमार द्वारा जोगबनी स्थित एकीकृत चेक प्वाइंट आइसीपी का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण एलपीएआई सभागार में आइसीपी के कार्यकलापों से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आईसीपी में सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करायें. उन्होंने विदेशी मुद्रा आदान-प्रदान के लिए आगामी डीएलसीसी की बैठक में बैंकों को चयन कर जोगबनी आइसीपी में शाखा खोलने को लेकर प्रोत्साहित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी. वहीं एलपीएआई प्रबंधक को औद्योगिक व व्यापारिक दृष्टिकोण से नेपाल के संबंधित पदाधिकारी व व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन करने के लिये निर्देशित किया गया. उन्होंने जिला को औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाये. इससे आस-पास के जिलों को भी लाभ होगा. प्रबंधक को यह भी निर्देशित किया गया कि वे अपने अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर आइसीपी से चारपहिया वाहन के यातायात शुरू करने को लेकर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. इस क्रम में प्रबंधक द्वारा एक स्वास्थ्य विभाग से एक अतिरिक्त एएनएम व जीएनएम की प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया. जिलाधिकारी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज को जरूरी निर्देश दिये. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, एसएसबी के अधिकारी व संबंधित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. ————— मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत प्रखंडवार आयोजित होगा शिविर अररिया. जिला निबंधन व परामर्श केंद्र द्वारा किया जाता है. इन योजनाओं में मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में अपेक्षित प्रगति लाने व सभी योग्य अभ्यर्थियों को योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिये जिले के सभी मदरसा में रोस्टर अनुसार आगामी दिनांक 01 नवंबर से 23 नवंबर तक काउंसलिंग शिविर आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर जिलाधिकारी अनिल कुमार के आदेश पर विशेष टीम गठित की गयी है. जिलाधिकारी के निर्देश पर काउंसिलिंग शिविर के सफल आयोजन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन आगामी 28 अक्तूबर को जिला निबंधन व परामर्श केंद्र में किया जायेगा. इसमें सभी मदरसा के प्रधान मौलवी भाग लेगें. प्रबंधक, जिला निबंधन व परामर्श केंद्र व सहायक प्रबंधक योजना एसएचए द्वारा मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के संबंध में माइक्रो प्लान के अनुसार शिविर के आयोजन के संबंध में सभी मदरसा के प्रधान मौलवी को जानकारी देंगे. जिलाधिकारी ने सभी मदरसा के प्रधान मौलवी को उनके संस्थान से पूर्व व वर्तमान में उत्तीर्ण वैसे छात्र-छात्राएं जिसकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है को शिविर में भाग लेने के लिये सूचित करने व इसे व्यापक पैमाने पर प्रचारित व प्रसारित करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया गया. शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को जिला निबंधन व परामर्श केंद्र अररिया के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, आईटी सुपरवाइजर, एमपीए-एसडब्लूओ द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त किया जायेगा. काउंसिलिंग से प्राप्त आंकड़ों का अनुश्रवण करने व आवेदकों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क स्थापित करने के एक अलग टीम का गठन किया गया है. जो फिजिकल वेरिफिकेशन के लिये जिला निबंधन व परामर्श केंद्र आने व योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रबंधक जिला निबंधन व परामर्श केंद्र को संबंधित सभी शिविर का निरंतर अनुश्रवण करने के लिये निर्देशित किया गया. काउंसलिंग शिविर के आयोजन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए प्रबंधक जिला निबंधन व परामर्श केंद्र गजेंद्र कुमार के मोबाइल नंबर 8294421395 पर संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है