जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न

सर्वसम्मति से लिये निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 7:23 PM
an image

रामप्रताप वर्मा बने अध्यक्ष, सचिव बने अभिषेक रंजन फोटो-15-संघ के मनोनीत सदस्य. प्रतिनिधि अररिया बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देशानुसार रविवार को अररिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिका टोला दक्षिण में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न कराया गया. इस अवसर पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दुलाल कांति नंदी व चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में राज्य कार्यकारिणी सदस्य पोरस कुमार, जिला प्राथमिक शिक्षक कटिहार के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार के देख रेख में सर्व सम्मति से चुनाव संपन्न कराया गया.सर्वसम्मति से लिये गये निर्णयानुसार जिलाध्यक्ष के रूप में राम प्रताप वर्मा, वरीय उपाध्यक्ष क्रमशः मो मसूद आलम व मिथिलेश कुमार बनाए गए हैं. वहीं चार उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. जिसमें क्रमशः राजीव रंजन, विजय कुमार विश्वास, अजय कुमार झा व अबूजर शामिल हैं. प्रधान सचिव के रूप में अभिषेक कुमार रंजन चयन किया गया. वहीं उप प्रधान सचिव के रूप में चंदन कुमार व मो मोजाहिदुल हक का चयन किया गया. चार सचिव का चयन किया गया. जिसमें क्रमशः मो इकबाल, मो शाहिद रेजा, अभिनंदन ऋषिदेव, संजय चौपाल शामिल हैं. कोषाध्यक्ष के रूप में बिक्रम कुमार का चयन किया गया है. वहीं अंकेक्षण रणवीर कुमार पासवान, कार्यालय सचिव जाहिद अख्तर व मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता भवेश कुमार को बनाया गया है. राज्य कार्य समिति के रूप में रमेश कुमार साह का मनोनयन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version