बेहतर प्रचार प्रसार के लिए छह मीडियाकर्मियों को डीएलएसए ने सौंपा थैंक्स लेटर

लोक अदालत काे लेकर किया प्रेस कॉफ्रेंस

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 6:57 PM

आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर किया गया प्रेस कांफ्रेंस प्रतिनिधि, अररिया व्यवहार न्यायालय अररिया स्थित पुराने सीजेएम बिल्डिंग के प्रथम तल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकाधिक प्रचार प्रसार बेहतरीन तरीके से न्यूज कवरेज करने के लिए अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने छह (06) मीडिया कर्मियों को थैंक्स लेटर देते हुए सम्मानित किया है. अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी ने अपने प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित मीडिया कर्मियों को सम्मानित करते हुए कहा कि जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के कार्यों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचता जा रहा है. इसका श्रेय मीडिया कर्मियों को जाता है. अररिया जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों के मीडिया प्रतिनिधियों की बदौलत ही आमजन डीएलएसए की महत्ता से रूबरू हो चुका है. अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने उपस्थित मीडिया कर्मियों से रूबरू होकर आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार करने की बात कही. ताकि अधिकाधिक लोगों को इससे फायदा मिल सके. ———————- एसएसबी ने सीमा मित्रों के साथ की समन्वयक बैठक फोटो-4-समन्वय बैठक में बोलते उप महानिदेशक. प्रतिनिधि, सिकटी एसएसबी 52 वीं बटालियन उप महानिदेशक राजेश टिक्कू की अध्यक्षता में बुधवार को एसएसबी की सिकटी कंपनी परिसर में सीमा मित्र समूह सदस्यों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गयी. इस मौके पर असिस्टेंट कमांडेंट प्रमोद कुमार मौजूद थे. बैठक में कई पंचायतों के जनप्रतिनिधि, सभी कंपनी व बाहरी चौकी के प्रभारी, बुद्धिजीवी व सीमा मित्र समूह सदस्यों ने भाग लिया. बैठक के माध्यम से एसएसबी व सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल उप महानिरीक्षक ने कहा कि एसएसबी सीमा सुरक्षा व बंधुत्व का भाव लिए सीमा पर तैनात है. उसी की बानगी है कि एसएसबी सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के विकास के लिए समय-समय पर मेडिकल कैंप, शुद्ध पेयजल के लिए चापाकल, ज्ञानवर्धक पुस्तकें निशुल्क उपलब्ध कराती है. उन्होंने सीमा मित्र सदस्यों को जानकारी देते हुए कहा कि अराजक तत्व भारत नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाना चाहते हैं. अपने आसपास किसी भी नए चेहरे या संदिग्ध व्यक्ति की देखने की बात हो तो इसकी सूचना तुरंत एसएसबी को दें. यह आपकी व देश की सुरक्षा के लिए हितकर होगा. साथ हीं समाज में फैल रही कुरीतियों, आत्म निर्भर भारत अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण, सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं, नशामुक्त भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ, युवतियों को केंद्रीय सशस्त्र बलों में भर्ती संबंधित कई तरह की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version