डीएलएसए सेक्रेटरी ने बुनियाद केंद्र का लिया जायजा

दिये कई दिशा-निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 6:35 PM

-9- प्रतिनिधि, अररिया व्यवहार न्यायालय अररिया के प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के दिशा निर्देश पर न्यायमंडल के अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव अररिया आरएस स्थित बुनियाद केंद्र का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव बुनियाद केंद्र में उपलब्ध बुजुर्गों, दिव्यांग, बच्चों व विधवा महिलाओं के सुख सुविधाओं के सामग्रियों का गहराइयों से जायजा लिया. मौके पर बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक इकबाल आसिफ ने जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव को बताया कि बुनियाद केंद्र में वृद्धजनों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध है. बताया गया कि बुनियाद केंद्र में आवश्यक कानूनी व अन्य प्रकार के परामर्श दिया जाता है. बुनियाद केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए भी कई सुविधाएं उपलब्ध होने की बात कही गयी. बताया गया कि फिजियोथैरैपी, विकलांगता से संबंधित समस्याओं का आकलन व प्रमाणीकरण में सहयोग, सामाजिक पुनर्वास की व्यवस्था आदि शामिल हैं. बुनियाद केंद्रों में विधवाओं के लिए भी कई सुविधाएं उपलब्ध होने की चर्चा की गयी. मौके पर तब्बसुम निगार, नेत्र विशेषज्ञ महताब अंसारी, स्पीच एंड हेयर थेरेपिस्ट अवधेश कुमार, डीएलएसए सहायक शेखर कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version