शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएम व एसपी ने किया फ्लैग मार्च
अफवाह से बचने की अपील
फोटो:46- फ्लैग मार्च में शामिल एसडीओ, एसडीपीओ, डीएसपी , नगर थानाध्यक्ष सहित पुलिस सदल-बल प्रतिनिधि, अररिया जिले में शांतिपूर्ण वातावरण व विधि व्यवस्था कायम रखने लेकर जिला प्रशासन के निर्देश में सदर एसडीओ अनिकेत कुमार व सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में शनिवार की दोपहर 02 बजे से फ्लैग मार्च निकाला गया. ज्ञात हो कि सांसद प्रदीप कुमार सिंह द्वारा दिये गये बयान को लेकर शहर में बीते बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे उग्र लोगों में मौजूद असामाजिक तत्वों द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तोड़फोड़ किया गया. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती अपनाते हुए जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे व विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकालकर सख्त चेतावनी दी गई है. सदर एसडीओ ने लोगों से सोशल मीडिया पर चल रहे दिगभ्रमित संदेश पोस्ट ना करने व इसकी जानकारी जिला प्रशासन को देने की अपील की है. मालूम हो कि जिला मुख्यालय में बुधवार को असमाजिक तत्वों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के दौरान से ही पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिख रही है. सभी संदिग्ध स्थानों पर पुलिस जवानों के साथ शहर में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही शनिवार को जिला व पुलिस प्रशासन के द्वारा 10 टीम का गठन किया गया है. साथ ही विभिन्न जिलों से अतिरिक्त बल में बीएमपी के जवान को बुलाकर चौक-चौराहों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से नियुक्त किया गया है. जिनके द्वारा शहर के विभिन्न लॉज व होटल में ठहरे लोगों की जांच कर सत्यापन किया जा रहा है. वहीं सदर एसडीपीओ व सदर एसडीओ के द्वारा शहरवासियों से शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर अपील की गयी है. शनिवार की दोपहर में फ्लैग मार्च अनुमंडल कार्यालय परिसर से निकलकर चांदनी चौक, अस्पताल रोड, जीरो माइल, बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर लोगों को शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए संदेश दिया गया. साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने व फैलाने से बचने के लिए भी कहा गया है. इधर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर शहर में संध्या बेला में सख्त चेतावनी के साथ पुनः फ्लैग मार्च निकाला गया है. फ्लैग मार्च में यातायात डीएसपी दीवान इकराम खान, प्रशिक्षु डीएसपी माधुरी कुमारी व संतोष पोद्दार, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला, एससी-एसटी थानाध्यक्ष पवन पासवान सहित बड़ी संख्या में पुलिस सदल-बल मौजूद थे. ——————- जोगबनी मुख्य बाजार में वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक, वैकल्पिक मार्ग को किया चालू फोटो:44-प्रवेश निषेद्य का बोर्ड लगाते नप कर्मी. फोटो:45- ठेलों की वजह से बाजार में लगा जाम. प्रतिनिधि, जोगबनी एक ओर जहां दीपावली व छठ पर्व को देखते हुए जोगबनी मुख्य बाजार में छोटी बड़ी चौपहिया व तीन पहिया वाहनों के बाजार प्रवेश पर एक बार फिर से रोक लगा दी गयी है. वहीं मुख्य सीमा से जोगबनी बस स्टैंड तक अवैध रूप से बेतरतीब तरीके से लगने वाले ठेलों पर नगर प्रशासन द्वारा अबतक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है. यह सर्वविदित है कि जोगबनी बाजार में लगने वाले जाम की मुख्य वजह यह अवैध रूप से लगने वाले ठेले ही हैं, बावजूद इसके विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं होना विचारनीय है. वहीं शनिवार से वाहनों के प्रवेश पर निषेद्य लग जाने से नेपाल जाने वाली वाहन को ललित पथ व स्टेशन रोड होते हुये भारत-नेपाल सीमा तक जाना होगा. इसके बाद वह नेपाल प्रवेश करेगी. वहीं नेपाल की ओर से भारत प्रवेश करने वाले वाहनों को मुख्य मार्ग से आने की अनुमति होगी. यह व्यवस्था आगामी छठ पूजा तक रहेगी. इसके बाद मुख्य बाजार में भीड़ की स्थिति अगर ठीक रही तो इसे आगे लिये भी बढ़ाया जा सकता है. बता दें कि पर्व त्यौहार को लेकर जोगबनी बाजार में काफी भीड़ उत्पन्न हो रही है जिससे जाम की स्थिति बराबर बनी रहती है. लेकिन ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि इस व्यवस्था से भी बाजार में जाम से निजात मिलेगी. वहीं नप कर्मियों ने बताया कि यह व्यवस्था कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी के निर्देश पर किया गया है. —————- आलोक को सौंपा किशनगंज के सगंठन प्रभारी का दायित्व अररिया. प्रदेश मंत्री स्वदेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन प्रभारियों के नामों की घोषणा कर दी है. उन्होंने सांसद प्रदीप कुमार सिंह को पूर्णिया, वहीं प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत को किशनगंज जिले का संगठन चुनाव प्रभारी मनोनीत किया है. उनके मनोनयन पर बधाई देने का सिलसिला जारी है. बधाई देने वालों में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नवीन यादव, मंडल प्रभारी विकास कुमार भगत, भाजपा नेत्री नीलिमा साह, बूचनी देवी, सुष्मिता ठाकुर, संतोष मंडल, अध्यक्ष रंधीर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष मिंटू शाह, शुभम चौधरी, सोनू भारती, सुरेंद्र झा बाबा, पिंटू यादव, सुधीर भगत शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है