15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम व एसपी ने किया कंबल का वितरण

बढ़ रही ठंड, लोग परेशान

10- प्रतिनिधि, अररियाजिले में बुधवार की संध्या अचानक से शीतलहर व बढ़ते ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार व एसपी अमित रंजन ने शहर के कई हिस्सों में पहुंचकर जरूरतमंद निःसहाय व गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण किया. चांदनी चौक से लेकर सदर अस्पताल, जीरो माइल व बस स्टैंड में डीएम व एसपी ने दर्जनों नि:सहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया. डीएम ने कहा कि जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए लगातार गरीब लोगों के बीच कंबल वितरित किया जान है. साथ ही संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे ऐसे स्थलों का चयन कर गरीब असहाय लोगों को चिन्हित करें. ताकि उन्हें भी कंबल वितरित किया जा सके. उन्होंने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए गरीब असहाय नि:सहाय जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल के वितरण के साथ अलाव की भी व्यवस्था की जा रही है. मौके पर सदर एसडीओ अनिकेत कुमार, अररिया नप इओ चंद्र प्रकाश राज सहित कई अधिकारी व पुलिस जवान मौजूद थे.

————

महिला राजद की बूथ स्तर कमेटी का होगा गठन: ऋतु

11-प्रतिनिधि, अररिया गुरुवार को महिला राजद जिला संगठन की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महिला राजद की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल उपस्थित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला महिला राजद अध्यक्ष लवली नवाब ने की. राजद की महिला प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल के अररिया सर्किट हाउस पहुंचने पर राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व में जिला संगठन के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया गया. बैठक में जिले के सभी नौ प्रखंड एवं सभी नगर के महिला प्रकोष्ठ प्रखंड व नगर अध्यक्ष उपस्थित हुई. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल ने कहा की संगठन में महिला राजद की महत्वपूर्ण भूमिका है. बूथ स्तर पर महिला राजद की कमेटी बनाई जानी है. संगठन के विस्तार व मजबूती को लेकर उन्होंने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. विश्वास जताया कि 2025 विधानसभा चुनाव में महिला प्रकोष्ठ अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेगी. इस मौके पर गुड़िया यादव, सोनी खातून, फूलो दास, शबा बेगम , कल्पना देवी , सुमित्रा किस्कू, सुमित्रा देवी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थी. राजद के जिलाध्यक्ष मनीष यादव, जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू व महिला राजद की जिलाध्यक्ष लवली नवाब आदि ने बताया आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर राजद के सभी प्रकोष्ठ को मजबूत करने की कवायद की जा रही है. साथ ही 18 दिसंबर की बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अररिया में पार्टी के सक्रिय नेता के साथ बैठक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें