14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मखाना उत्पादक किसानों को डीएम ने सौंपा प्रमाणपत्र

प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी

17-अररिया. राजधानी पटना के ज्ञान भवन में 03 से 04 अगस्त तक आयोजित मखाना महोत्सव में जिले के 30 मखाना उत्पादक किसानों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. मखाना महोत्सव का उद्घाटन माननीय बिहार सरकार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. महोत्सव में मखाना उत्पादन, क्षेत्र विस्तार, विपणन व वैज्ञानिक विधि से मखाना उ्त्पादन की जानकारी दी गयी. मखाना की खेती व प्रसंस्करण से अधिक आय कैसे हो, कृषकों ने इसका प्रशिक्षण प्राप्त किया. वहीं कृषि विभाग के सचिव अररिया, पूर्णियां, दरभंगा, मधुबनी सहित अन्य मखाना उत्पादित 10 जिले के मखाना कृषकों से साथ सीधा संवाद भी किया गया. इस क्रम में मखाना की खेती व इसके विपणन से संबंधित समस्याओं के तत्काल समाधान का आश्वासन भी दिया गया. इसी क्रम में महोत्सव में भाग लेने वाले सभी कृषकों का महोत्सव समाप्ति उपरांत प्रशिक्षण प्रमाण पत्र जिला कृषि विभाग के सहायक निदेशक, उद्यान को वितरण के लिए उपलब्ध कराया गया. गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी इनायत खान द्वारा कृषकों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले किसानों में अनिरूद्ध विश्वास, सुरेंद्र विश्वास, दीपक कुमार मंडल, रविशंकर कुमार सहित अन्य कुल 30 किसान शामिल हैं. प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में सहायक निदेशक उद्यान, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अररिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे. —– जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम का आयोजन फोटो-18-कार्यक्रम में उपस्थित लोग. अररिया. जन गण मन अभियान के तहत जश्न ए आजादी कार्यक्रम का आयोजन अररिया आरएस में गुरुवार को किया गया. स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर आयोजित इस कार्यक्रम में जेजेएसएस व बीजेए के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में तिरंगा को राखी बांध कर देश के संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण का शपथ लिया गया. ज्ञात हो अररिया व कटिहार जिले में बीते 15 अगस्त से भारत जोड़ो अभियान की पहल पर जन गण मन अभियान की शुरूआत की गयी है. आठ महीने तक चलने वाले इस अभियान के क्रम में जश्न ए आज़ादी का सार्वजनिक पर्व अररिया आरएस स्थित एक विवाह भवन में आयोजित किया गया. भारत जोड़ों अभियान के जिला समन्वयक रंजीत पासवान ने बताया कि इस आयोजन का मकसद देश के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का संदेश जन जन तक पहुंचाना है. सिविल सोसाइटी व प्रगतिशील राजनीतिक दलों को इस पहल में एक साथ लाना. अभियान के कटिहार जिला समन्वयक आशीष रंजन ने कहा कि आरएसएस व बीजेपी जैसे संगठन देश में नफरत व द्वेष फैलाने का काम कर रहा है. जन गण मन अभियान लोगों के असल मुद्दों को सामने लाने का प्रयास है. जन जागरण शक्ति संगठन के मांडवी देवी ने कहा की जहां महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती. वहां राखी जैसे पर्व को मनाते समय हमें अपने समाज के पुनरजागरण के बारे में सोचना चाहिये. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद व कांग्रेस नेता आबिद हुसैन अंसारी, वार्ड पार्षद अबुल कलाम, बीजेए के कृष्ण कुमार सिंह, चंद्रिका सिंह, कामायनी, जीतेंद्र पासवान, ब्रह्मानंद ऋषिदेव सहित जैमंती, फुलेश्वर, सुनील, सुलोचना, दीपक, ज्योति, मांडवी देवी, मो. अयूब, दीपनारायण पासवान, जयनारायण सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें