डीएम ने किया वुशु प्रतियोगिता का उद्घाटन

नतीजों को करें खुले मन से स्वीकार

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 8:19 PM

प्रतियोगिता में करें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, नतीजों को करें स्वीकार: डीएम फोटो:52-प्रतियोगिता का उद्द्घाटन करते जिलाधिकारी. प्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य अंतर जिला विद्यालय स्तरीय वुशु प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हुआ. अंडर 17 व अंडर 19 आयु वर्ग के बालकों के लिये आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्द्घाटन जिलाधिकारी अनिल कुमार ने किया. बिहार राज्य अन्तर जिला विद्यालय वुशु प्रतियोगिता 26 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा. यह पहला अवसर है जब इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के मेजबानी का अवसर अररिया जिला को प्राप्त हुआ है. खेल भवन सह व्यायामशाला में प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्हें अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने व इसके नतीजों को खुले मन से स्वीकार करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि एक बेहतर खिलाड़ी यही सोचता है कि अब तक जो उन्होंने सीखा है व जो प्रदर्शन किया है. उसे निरंतर बेहतर कैसे किया जाये. कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे सामने वाले का रिजल्ट हमसे बेहतर होता है. वह जीत दर्ज करता है. तो इससे हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं. जीत व हार खेल के दो निर्णय होते हैं. इसे हमें स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप सभी अपने जिले के बेस्ट खिलाड़ी हैं. आप यहां तक पहुंचे हैं. यह आपकी बड़ी उपलब्धि है. इसलिए बेहतर खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए अपना श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करें. फिर निर्णायक मंडल द्वारा जो नतीजे घोषित किये जायें. उन्हें स्वीकारें. उन्हेंने तकनीकी व निर्णायक मंडल की टीम से भी निष्पक्ष व स्वच्छ तरीके से खेल का नतीजा घोषित करने का अनुरोध किया. उन्होंने उपस्थित सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उद्घाटन समारोह में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह वरीय उपसमाहर्ता अरविंद कुमार ने मौके पर उपस्थित जिले के वरीय अधिकारी व विभिन्न खेल संघ के प्रतिनिधियों को बुके देकर उनका स्वागत किया. मौके पर अपर समाहर्ता राज मोहन झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी वसीम अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नितेश कुमार पाठक सहित संबंधित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी व विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी, जिला स्तर के वरीय खिलाड़ी, संबंधित सभी शारीरिक शिक्षक मौजूद थे. ………….. स्वास्थ्य जांच व विधिक जागरूकता शिविर का होगा आयोजन अररिया. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में आगामी 01 अक्टूबर को सीनियर सिटीजन दिवस के मौके पर सदर अस्पताल में जिले के वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच व नेत्र जांच शिविर के साथ-साथ विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया जायेगा. विधिक जागरूकता शिविर 11 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगा. वक्त शिविर को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता श्रवण कुमार झा, पारा विधिक स्वयं सेवक परमानंद मंडल, की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने सिविल सर्जन को पत्र निर्गत करते हुए आयोजित शिविर को लेकर सभी जरूरी इंतजाम चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के विशेष टीम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया है. इसी तरह विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर 27 सितंबर को बायोडायवर्सिटी पार्क कुसियागांव में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है. इसमें नालसा की विभिन्न योजनाएं, राष्ट्रीय लोक अदालत, एडीआर मैकेनिजम के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया है. विधिक जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता मो परवेज आलम व पारा विधिक स्वयं सेवक राजीव कुमार रंजन को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस संबंध में जरूरी निर्देश जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी को सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version